AVN स्कूल के 4 मेधावी छात्र इंस्पायर योजना में चयनित, मिलेगी 80-80 हजार की छात्रवृत्ति

नाहन, 23 सितंबर : हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से एवीएन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के चार होनहार विद्यार्थियों को इंस्पायर छात्रवृत्ति मिलेगी।

इंस्पायर योजना में चयनित छात्रविद्यालय के प्रधानाचार्य शिक्षाविद केके चन्दोला ने कहा कि विद्यालय के चार विद्यार्थियों आदित्य शर्मा, विशाल, शुभम् ठाकुर व प्रेरणा सैनी को सरकारी योजना के तहत ज़मा दो की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट अंक अर्जित करने पर 80-80 हजार रुपए की छात्रवृत्ति मिलेगी।

विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि सरकारी शिक्षा संस्थान में ज़मा दो के बाद तीन साल बीएससी और दो साल एमएससी करने के लिए लगातार पांच सालों तक चारों विद्यार्थियों को 80-80 हजार की राशि मिलेगी। प्रधानाचार्य ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी है।