उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में लोग उस समय हैरान रह गए जब एक मंदिर के लिए नींव की खुदाई में मुगलकाल के सिक्के निकलने की खबर सामने आई. जानकारी मिलते ही पुलिस को मौके पर पहुंचना पड़ा. जिसके बाद नींव की खुदाई वाली जगह को अपनी निगरानी में लेते हुए पुलिस ने यहां से निकले सिक्कों को अपने कब्जे में ले लिया.
मंदिर से निकले मुगलकाल के सिक्के
ये घटना सहारनपुर जिले के ननौटा क्षेत्र के हुसैनपुर गांव की बताई जा रही है. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार सहारनपुर जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) ग्रामीण सागर जैन ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि जिले के ननौटा क्षेत्र के हुसैनपुर गांव में स्थित सती धाम मंदिर की बाउंड्री दीवार के निर्माण के लिए नींव की खुदाई की जा रही थी.
सहारनपुर के एसपी ग्रामीण ने इस संबंध में आगे बताया कि मजदूर जब सती धाम मंदिर के बाउंड्री वॉल के निर्माण के लिए नींव की खुदाई कर रहे थे. उसी दौरान उन्हें बड़ी मात्रा में सिक्के निकलते दिखाई पड़े. इन सिक्कों के बारे में बताया जा रहा है कि ये मुगलकाल के सिक्के हैं. जिसके बाद लोगों ने सती धाम मंदिर में खुदाई के दौरान मुगलकाल के सिक्के निकलने की जानकारी पुलिस को दी.
सिक्कों पर लिखी है अरबी भाषा
ये सूचना मिलते ही सक्रिय हुई पुलिस टीम ने हुसैनपुर गांव के सती धाम मंदिर पहुंच कर बाउंड्री वॉल के लिए नींव की खुदाई के दौरान निकले मुगलकाल के सिक्के अपने कब्जे में ले लिया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नींव की खुदाई के दौरान चार सौ सिक्के निकले हैं. सहारनपुर के एसपी ग्रामीण ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इन सिक्कों पर अरबी भाषा में लिखा गया है जिसका इस्तेमाल मुगलकाल के दौरान किया जाता था. अब ये सिक्के पुरातत्व विभाग को भेजे जाएंगे, जहां इनकी जांच होगी. इस जांच के बाद ही पूरी जानकारी सामने आ पाएगी.
चांदी के हैं सिक्के!
हालांकि फिलहाल के लिए ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये सिक्के चांदी के हैं. दैनिक जागरण की रिपपोर्ट के अनुसार मुगलकाल के ये 400 सिक्के चांदी के हैं और तीन सौ से अधिक साल पुराने हैं. इसके साथ ही रिपोर्ट में बताया गया कि प्रत्येक सिक्के की कीमत तीन हजार रुपये आंकी गई है.
पहले भी उत्तर प्रदेश से मिल चुके हैं ऐसे सिक्के
बता दें कि मुगलकाल के सिक्के मिलने का ये पहला मामला नहीं है. कुछ दिनों पहले ही उत्तर प्रदेश के औरैया जिले की कोतवाली इलाके के मोहल्ला गुमटी मोहाल में एक मकान की खुदाई के दौरान एक ईंट व कुछ सिक्के मिले थे. गुमटी मोहाल निवासी दीपक के घर निर्माण कार्य के दौरान एक पुरानी दीवार गिराने के बाद मिट्टी की खुदाई की जा रही थी. इसी खुदाई में मजदूरों को एक ईंट व कुछ सिक्के मिले. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये ईंट मुगलकालीन लग रही थी. कुछ लोगों के अनुसार ये ईंट अष्टधातु की थी.
चर्चा ये भी थी कि एक मजदूर सोने की एक ईंट लेकर भाग गया है. मौके से मिली सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मजदूर पर शक किया जा रहा है. इस फुटेज में उसे तसले में मिट्टी लेकर जाता देखा जा रहा रहा है. इसके बाद ये शक जताया जा रहा है कि उसके तसले में भरी मिट्टी के अंदर उसने ईंट छिपाई थी.
इससे पहले पिछले साल यानी 2022 के अगस्त महीने में हमीरपुर जिले में मुगलकाल के सिक्के मिले थे. हमीरपुर जिले में केन नदी के किनारे एक चरवाहे को मुगलकाल के 11 सिक्के मिले थे. इन सिक्कों पर अरबी और फारसी भाषा में लिखा हुआ था. जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने ये सिक्के बरामद कर पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग को भेज दिए थे.