अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 43 वा प्रदेष अधिवेषण संपन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 43 वा प्रदेष अधिवेषण संपन

-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का राज्य स्तरीय तीन दिवसीय 43 वा अधिवेशन सोलन में आयोजित किया गया ।जिसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने नई कार्यकारिणी का गठन किया । अधिवेशन में तीन दिनों तक ज्वलंत शिक्षा के मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया व उसका समाधान भी खोजा गया । जिसका प्रस्ताव सरकार तक पहुंचाया जाएगा ताकि शिक्षा के स्तर को सुधारा जा सके। इस अधिवेशन में प्रदेश के 700 से अधिक अखिल भारतीय इकाइयों के छात्र मौजूद रहे ।
हमारे संवाददाता से बात करते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नवनियुक्त प्रांत मंत्री आकाश नेगी ने बताया कि तीन दिवसीय राज्य स्तरीय अधिवेशन सोलन में संपन्न हुआ । इसमे मुख्य रूप से प्रदेश में शिक्षा के वैश्विक स्तर पर प्रस्ताव पारित किया गया साथ ही पर्यावरण की समस्याओं व उनके समाधान पर भी प्रदेश के युवाओं से चर्चा व समाधान पर चर्चा हुई ।