नई दिल्ली: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और विनोद खन्ना (Vinod Khanna) ने यूं तो कई फिल्में साथ कीं लेकिन ‘मुकद्दर का सिकंदर’ (Muqaddar Ka Sikandar) के समय एक ऐसी घटना घटी जिसे बरसों बाद भी सदी के महानायक भुला नहीं पाए हैं. तभी तो 44 साल पहले रिलीज हुई फिल्म का जिक्र जब हाल ही में ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के मंच पर हुआ तो अमिताभ ने एक बार फिर माफी मांगी. लेकिन अमिताभ की वजह से सिर्फ विनोद खन्ना ही घायल नहीं हुए थे बल्कि एक शख्स और था जिसका दिल जार-जार रोया था. 27 अक्टूबर 1978 में रिलीज हुई ‘मुकद्दर का सिकंदर’ फिल्म में अमिताभ-विनोद के अलावा रेखा, राखी, अमजद खान जैसे दिग्गज सितारे भी थे. फिल्म के 44 साल पूरे होने पर बताते है फिल्म से जुड़े किस्से.
‘मुकद्दर का सिकंदर’ फिल्म जब रिलीज हुई थी तो अमिताभ बच्चन और विनोद खन्ना की पॉपुलरिटी दर्शकों के सिर चढ़ कर बोल रही थी. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान एक सीन कुछ ऐसा हुआ जिसे आज भी अमिताभ भुला नहीं पाए हैं. जो कुछ सीन के दौरान हुआ वो जानबूझ कर हुआ या अनजाने में इसके बारे में तो यही दो सितारे बता सकते हैं. हालांकि विनोद तो अब दुनिया में नहीं हैं, उस घटना के बारे में बताने के लिए लेकिन कहते हैं कि विनोद को भले ही शरीर पर चोट लगी थी लेकिन उनका दिल भी घायल हो गया था. इसका किस्सा आपको बताएंगे लेकिन पहले उस शख्स के बारे में जान लीजिए जिसका दिल भी लहूलुहान हुआ था.
विज्ञापन