Rajasthan News : बारां पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों युवकों की मौत हो गई है। एक शव को रिकवर कर लिया गया है। दूसरे की तलाश जारी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है। सहयोग में बारां शाहाबाद पुलिस थाने का स्टाफ लगा हुआ है।
मामला शाहाबाद के जंगलों के बीच स्थित खोह जलप्रपात का है, जहां गुरुवार को दर्दनाक घटना सामने आई। रिश्ते में जीजा और साला जीतू और सोनू कई फीट ऊपर से जलप्रपात में नीचे गिर गए। इनकी पहचान सोनू सेन महोदरा (समरानियां) और जीतू सेन निवासी नियाना बारां के तौर पर हुई है। बताया जा रहा कि नहाते समय ये नीचे गिरे, जिसमें 25 वर्षीय जीतू का शव मिल गया है। सोनू की तलाश जारी है।
बारां पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीणा के मुताबिक दोनों की मौत हो गई है। एक शव को रिकवर कर लिया गया है। दूसरे की तलाश जारी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है। सहयोग में बारां शाहाबाद पुलिस थाने का स्टाफ लगा हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और एनडीआरएफ की टीम पहुंची।
कैसे हुई घटना, पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद बताया
शुरुआती जांच में मौके से शराब की बोतलें और कपड़े मिले ऐसे में अंदाजा लगाया गया कि इन लोगों ने पहले पार्टी की और फिर नहाने के दौरान इनका पैर फिसल गया। जिससे वो कुंडा खोह जलप्रपात में नीचे गिर गए। तीसरा जो व्यक्ति था वह घटना के दौरान कुछ दूरी पर बताया गया। जैसे ही लोगों के गिरने की आवाज सुनी तो वहां मौजूद लोगों ने चिल्लाना शुरू कर दिया।
दूसरे युवक की तलाश में जुटी टीम
एसडीआरएफ टीम B-3, प्रभारी मोरपाल मीणा के नेतृत्व में जलप्रपात के नीचे टीम पहुंची। करीब 2 घंटे पर रेस्क्यू ऑपरेशन किया। इसी बीच एक बॉडी मिली। पहाड़ों की ऊंचाई पर उसे लेकर टीम बाहर आई। स्थानीय प्रशासन को बॉडी सौंप दी गई। दूसरे लापता युवक की तलाश शुक्रवार सुबह से ही जारी है। बताया जाता है कि यह स्थान बड़े भयानक जंगल के बीच में स्थित है। यहां पर जंगली जानवरों का प्रवास है।