KPMG ने 2022 CEO आउटलुक रिपोर्ट में एक चिंताजनक दावा किया है. कंपनी के मुताबिक 46 प्रतिशत सीईओ अगले 6 महीनों में छटनी के बारे में विचार कर रहे हैं. जबकि, 39 प्रतिशत सीईओ पहले ही नई भर्ती पर रोक लगा चुके हैं. KPMG ने यह रिपोर्ट उस सर्वे के आधार पर तैयार की हैं, जिसमें दुनिया के सबसे बड़े व्यवसायों के 1,300 से अधिक सीईओ ने भाग लिया और अपनी आगे की रणनीति पर बात की.
Representative Image
सर्वे में भारत , इटली, ऑस्ट्रेलिया , कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, जापान, स्पेन, यूके और यूएस जैसे देशों में काम कर रहे लीडर्स ने अपनी राय रखी. खास बात यह कि सर्वे में मोटर वाहन, बैंकिंग, कंज्यूमर, रिटेल, ऊर्जा, बुनियादी ढांचा, बीमा, जीवन विज्ञान, विनिर्माण, प्रौद्योगिकी और दूरसंचार जैसे प्रमुख उद्योग क्षेत्र में कार्यरत सीईओ को शामिल किया गया था. रिपोर्ट के अनुसार, 58 प्रतिशत लीडर्स मंदी की आहट सुन रहे हैं.