जनपद के देहरा में 46 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार महिला की पहचान अनीता (46) निवासी पंजाब होशियारपुर के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि महिला देहरा में अकेली रहती थी और उद्योग विस्तार अधिकारी के रूप में सेवारत थी। देर शाम सरकारी आवास के चौकीदार ने पुलिस को सूचना दी कि सुबह से उद्योग विस्तार अधिकारी अनीता अपने कमरे से बाहर नहीं आई है।
उन्होंने पुलिस को बताया कि आमतौर पर वह ऐसा नहीं करती है। उनके कमरे का एयर कंडीशनर (AC) भी लगातार देर शाम से चला हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो महिला बिस्तर पर बेसुध पड़ी
इसके बाद महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। उधर, डीएसपी देहरा के अनुसार प्रारंभिक जांच में महिला की मौत हृदयाघात से मानी जा रही है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। फ़िलहाल पुलिस ने इस संबंध में जांच शुरू कर दी है और महिला के परिवार को भी सूचना दे दी है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।