शाम 6.30 बजे रायपुर पहुंचे विधायक
रांची से सभी विधायक मंगलवार शाम को करीब 6.30 बजे इंडिगो एयरलाइंस की स्पेशल फ्लाइट से रायपुर के विवेकानंद एयरपोर्ट पर पहुंचे। उनके पहुंचने से पहले ही एयरपोर्ट के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। पुलिस की बैरिकेडिंग की गई थी। विधायकों के बाहर निकलते ही उन्हें तीन बसों में भरकर मेफेयर रिसॉर्ट ले जाया गया।
रिसॉर्ट में 47 कमरे बुक
जानकारी के मुताबिक यूपीए सरकार को समर्थन देने वाले 41 विधायक रायपुर आए हैं। उनके साथ चार नेताओं सहित 45 लोग आए हैं। उनके लिए रिसॉर्ट में 47 कमरे बुक किए गए हैं। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक अभी दो दिन के लिए कमरे बुक हुए हैं, लेकिन सियासी संकट लंबा खिंचा तो यह समय बढ़ भी सकता है।
एक कमरे का किराया करीब 15 हजार रुपये
राजधानी रायपुर के नवा रायपुर स्थित मेफेयर रिसॉर्ट फाइव स्टार श्रेणी का है। इसमें एक कमरे का प्रतिदिन का किराया करीब 15000 रुपये होता है। 47 कमरों का किराया जोड़ें तो एक दिन में किराया ही करीब सात लाख रुपये होगा।
एक विधायक पर खर्च होंगे 20-25 हजार रु
रिसॉर्ट में खाने-पीने का खर्च जोड़ दें तो एक विधायक पर प्रतिदिन 20 से 25 हजार रुपये खर्च आ सकता है। 47 कमरों के हिसाब से प्रतिदिन 11 लाख 75 हजार रुपये का खर्च आएगा। यानी दो दिन में इन विधायकों के रहने और खाने-पीने का खर्च ही करीब 24 लाख रुपये होगा।
रिसॉर्ट में ये सुविधाएं
इस रिसॉर्ट में रीक्रिएशन की भी तमाम व्यवस्थाएं हैं। स्वीमिंग पूल, योग, स्टीम बाथ, बिलियर्ड्स आदि के सभी इंतजाम रिसॉर्ट में हैं। रिसॉर्ट की अंदरूनी साज-सज्जा भी बेहद शानदार है।
मेफेयर रिसॉर्ट में विधायकों के लिए शाही इंतजाम किए गए हैं। उनके रिसॉर्ट में पहुंचने से पहले ही बड़ी मात्रा में महंगी शराब की बोतलें वहां पहुंचाई गईं। ताज्जुब यह कि शराब के साथ-साथ सरकारी गाड़ियां भी चल रही थीं। इन पर मीडियाकर्मियों की नजर पड़ गई और वीडियो सामने आ गए। इसको लेकर बीजेपी ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है।