फेस्टिव सीजन शुरु होने के साथ ही क्रेडिट कार्ड कंपनियों ने ग्राहकों को लुभाना शुरू कर दिया है. कंपनियां ग्राहकों के लिए कई तरह के गिफ्ट, ऑफर्स और रिवॉर्ड्स की पेशकश कर रही हैं. इससे ग्राहकों को भी खर्च से थोड़ी राहत मिल रही है और वे खुलकर शॉपिंग कर पा रहे हैं. आज हम आपको 5 क्रेडिट कार्ड्स के बारे में बताएंगे जो आपकी शॉपिंग को थोड़ा आसान बनाएंगे.
SBI Simply CLICK Credit Card- इसकी एमेजॉन, बुकमाय शो, लेंसकार्ट और क्लियरट्रिप के साथ पार्टनरशिप है. साथ ही आपको बड़े कैशबैक और रिवार्ड्स भी मिलेंगे. इसकी वार्षिक 499 रुपये है.
Amazon Pay ICICI Credit Card- यह एक लाइफटाइम फ्री कार्ड है. प्राइम मेंबर्स को 5 फीसदी कैशबैक, नॉन प्राइम मैंबर्स को 3 फीसदी कैशबैक और 100 से अधिक अमेजन पार्टनर मर्चेंट्स के साथ शॉपिंग पर 2 फीसदी कैशबैक ऑफर किया जाता है. कार्ड के द्वारा कैशबैक की एक्सपायरी डेट नहीं है.
Amazon Pay ICICI Credit Card- यह एक लाइफटाइम फ्री कार्ड है. प्राइम मेंबर्स को 5 फीसदी कैशबैक, नॉन प्राइम मैंबर्स को 3 फीसदी कैशबैक और 100 से अधिक अमेजन पार्टनर मर्चेंट्स के साथ शॉपिंग पर 2 फीसदी कैशबैक ऑफर किया जाता है. कार्ड के द्वारा कैशबैक की एक्सपायरी डेट नहीं है.
Flipkart Axis Bank Credit Card- फ्लिपकार्ट और मिंत्रा पर किए गए हर ट्रांजेक्शन पर 5 फीसदी का कैशबैक मिलेगा. इनके अलावा कहीं शॉपिंग करने पर 4 फीसदी कैशबैक मिलेगा. इसका वार्षिक शुल्क 500 रुपये है.
HDFC Millenia Credit Card- अमेजन, मिंत्रा, फ्लिपकार्ट पर शॉपिंग करने पर 5 फीसदी कैशबैक मिलेगा. अगर कार्डधारक 1 लाख रुपये से अधिक खर्च करता है तो उसे 1,000 रुपये का गिफ्ट वाउचर भी मिलेगा. इसका वार्षिक शुल्क 1,000 रुपये है.
HSBC Cashback Credit Card- अमेजन से 1,000 रुपये से अधिक की शॉपिंग पर 5 फीसदी का कैशबैक मिलेगा. वैलकम बेनिफिट के तौर पर 500 रुपये का अमेजन वाउचर, 3,000 रुपये का Ajio वाउचर और 1,500 रुपये का मिंत्रा वाउचर मिलता है.