अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी संदीप सिंह उर्फ अंबिया के हाई प्रोफाइल मर्डर केस में पंजाब पुलिस ने 5 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें 2 शूटर हैं. इनके कब्जे से 7 देसी-विदेशी पिस्तौल और 3 गाड़ियां बरामद हुई हैं. गिरफ्तार लोगों में हरविंदर सिंह उर्फ फौजी और विकास माहले भी हैं. एसएसपी के मुताबिक, संदीप की हत्या में हरविंदर ने ही शार्प शूटरों को आने-जाने के लिए वाहन, हथियार, सेफ हाउस मुहैया कराए थे. विकास माहले ने फौजी के साथ मिलकर संदीप की टारगेट किलिंग को अंजाम दिया था. पुलिस के मुताबिक, विकास ने पंजाब में दो और हत्याओं की बात कबूली है, जिनके बारे में पुलिस को पहले पता नहीं था.
कबड्डी मैच के दौरान मारी थी गोली
एसएसपी स्वप्न शर्मा ने बताया कि 14 मार्च को गांव मल्लियां में चल रहे कबड्डी मैच के दौरान कबड्डी खिलाड़ी संदीप सिंह उर्फ अंबिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस वारदात में पांच हमलावरों के शामिल होने की जानकारी मिली थी. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
इनकी पहचान हरविंदर सिंह उर्फ फौजी निवासी बुलंदशहर, विकास माहले निवासी गुड़गांव, सचिन धोलिया निवासी अलवर राजस्थान, मनजोत कौर निवासी संगरूर और यादविंदर सिंह निवासी पीलीभीत यूपी के तौर पर हुई है. पुलिस ने इनके पास से 5 विदेशी .30 बोर की पिस्तौल, दो .315 बोर की कंट्री मेड पिस्टल बरामद हुईं. इसके अलावा 3 गाड़ियां महिंद्रा ऐक्सयूवी, टोयटा ईटियोस और हुंडई वर्ना भी बरामद की गई हैं.
कत्ल की 2 अन्य वारदातें भी कबूलीं
पुलिस के मुताबिक, हरविंदर सिंह इस कत्ल में मुख्य कोऑर्डिनेटर था. उसने ही शार्प शूटरों को वाहन, हथियार, ट्रेनिंग, सेफ हाउस, वित्तीय सहायता मुहैया कराई थी. रेकी करने में भी मदद की थी. एसएसपी ने बताया कि फरीदाबाद से पकड़े गए विकास माहले ने फौजी के साथ मिलकर संदीप की टारगेट किलिंग को अंजाम दिया. जांच के दौरान विकास माहले ने पंजाब में कत्ल के 2 मामलों में अपनी भूमिका का खुलासा किया है, जिसके बारे में पुलिस को पहले पता नहीं था.