नई दिल्ली. इलेक्ट्रिक स्कूटर अब बाजार में काफी लोकप्रियता हासिल कर रहे हैं, कई नए निर्माताओं ने पिछले कुछ महीनों में खरीदारों के लिए नए उत्पाद लॉन्च किए हैं. वर्तमान में देश में कई सक्षम और किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर की सेल काफी हो रही है. यहां भारत में जुलाई 2022 में सबसे ज्यादा सेल वाले स्कूटर्स के बारे में हम आपको बताएंगे.
1.ओकिनावा प्रेज प्रो
भारत में सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटरों में से एक है .इसकी कीमत 84,747 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है. स्कूटर केवल 1 वेरिएंट में उपलब्ध है और भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटरों की लिस्ट में सबसे ऊपर है.
2. टीवीएस आईक्यूब
इलेक्ट्रिक टीवीएस आईक्यूब को इसके खूबसूरत लुक्स और प्रभावशाली बिल्ड क्वालिटी के लिए काफी पसंद किया जाता है. टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक की कुल 6304 यूनिट जुलाई 2022 में बेची गईं. टीवीएस आईक्यूब के तीन वेरिएंट फिलहाल भारतीय बाजार में सेल के लिए उपलब्ध हैं.
3. बजाज चेतक
3,002 इकाइयों की कुल बिक्री मात्रा के साथ, बजाज चेतक तीसरे स्थान पर है यह स्कूटर न केवल बढ़िया परफॉर्मेंस देता है बल्कि हर महीने अच्छे सेल्स के आंकड़े भी कंपनी के लिए तैयार करता है.
4. एथर 450X
एथर ने हाल ही में नई पावरट्रेन, बड़ी बैटरी और नई सुविधाओं के साथ भारत में नया 450X लॉन्च किया. एथर 450X की कीमत भारत में 1,32,891 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है और यह तीन वेरिएंट विकल्पों में उपलब्ध है. लेटेस्ट अपडेट के बाद नया 450X ईको मोड में 105km की रेंज देता है.
5. ओकिनावा रिज प्लस
भारत में ओकिनावा रिज की कीमत 66,787 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है और इसे 800W मोटर के साथ पेश किया जाता है. स्कूटर एक बार चार्ज करने पर लगभग 120 किमी की रेंज देता है.