हाल ही में ISRO ने सफलतापूर्वक अपना रडार इमेजिंग उपग्रह EOS-04 लॉन्च किया. यह इसरो द्वारा 2022 का पहला लॉच है जिसे आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में मौजूद सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के पहले लॉन्च पैड से अपने गनतव्य भेजा गया गया. स्पेस रिसर्च में भारत को गर्व के क्षण देने के लिए जितना योगदान पुरुष वैज्ञानिकों का है. उतना ही योगदान महिला वैज्ञानिकों का भी है. यही कारण है कि आज हम यहां आपको उन भारतीय महिला वैज्ञानिकों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने Space रिसर्च में सफलता के झंडे गाड़कर देश को गौरवान्वित किया.