क़ुल्लू जनपद की मणिकर्ण घाटी में पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें एक पश्चिम बंगाल और दूसरा नेपाल निवासी है। दोनों मामलों में पुलिस को 5 किलो 793 ग्राम चरस की बरामदगी हुई है।
जानकारी के अनुसार पहले मामले में पुलिस चौकी मणिकर्ण में पुलिस टीम ने गश्त के दौरान शंगाना में विजय पांडे (20) पुत्र तपता बहादुर पांडे निवासी गोरखाणी डाकघर खलगा जिला रूकम्म, पश्चिम नेपाल हाल आवाद गांव पुलगा डाक घर वरशैणी की तलाशी के दौरान 5 किलो 299 ग्राम चरस बरामद की है।
वहीं, दूसरे मामले में पुलिस थाना कुल्लू के तहत ज़री में डुंखरा समीप नेचर रिज़ॉर्ट पर नाकाबंदी के दौरान एक HRTC बस (HP18B-7106) की चैकिंग की गई। इस दौरान सतमान जाखरी (43) पुत्र केश जाखरी निवासी थवांग रोलपा रेवती आंचल, नेपाल के कब्जे से 494 ग्राम चरस बरामद की गई है।
एसपी क़ुल्लू साक्षी वर्मा ने दोनों मामलों की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा।