जिला शिमला में आठ सीटों के लिए 5 लाख 83 हजार 949 वोटर करेंगे मतदान

जिला शिमला में आठ सीटों के लिए 5 लाख 83 हजार 949 वोटर करेंगे मतदान

शिमला शहरी विधानसभा में वोटिंग प्रतिशतता बढ़ाने पर ध्यान: DC आदित्य नेगी
डोडरा क्वार में बर्फबारी होने पर भेजा गया है हेलीकॉप्टर की मदद का प्रस्ताव

शिमला : भारत चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी है। प्रदेश में 12 नवंबर को चुनाव होंगे और 8 दिसंबर को मतगणना के बाद नतीजे आएंगे। शिमला जिला प्रशासन ने सभी आठ सीटों पर चुनाव के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं। जिला शिमला में कुल 1 हजार 044 पोलिंग बूथ पर 5 लाख 83 हजार 949 वोटर मतदान करेंगे। इनमें 2 लाख 98 हजार 171 पुरुष और 2 लाख 85 हजार 778 मतदाता शामिल हैं। जिला में मतदान प्रतिशतता बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन विशेष प्रयास कर रहा है। जिला की शिमला शहरी विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत कम दर्ज किया जाता। इसे बढ़ाने के लिए भी प्रशासन विशेष प्रयास कर रहा है। जिला में दिव्यांग मतदाताओं के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है।

शिमला के उपायुक्त आदित्य नेगी ने कहा कि जिला प्रशासन चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने सभी लोगों से निष्पक्ष मतदान करने के लिए जनता से सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि जिला में मतदान के लिए प्रशासन ने तैयारी कर ली है। उपायुक्त शिमला ने बताया कि जिला के डोडरा क्वार में बर्फबारी होने की स्थिति को लेकर भी तैयारी कर ली है। जिला प्रशासन ने इसके लिए सरकार को हेलीकॉप्टर की मदद का भी प्रस्ताव भेजा है। उन्होंने युवा मतदाताओं से भी अपील है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करें। उपायुक्त ने बताया कि जिला में 21 शतायु मतदाता हैं, जिन्हें विशेष सुविधा के साथ पोलिंग स्टेशन तक लाया जाएगा।