5 bowlers who can become highest wicket-taker in T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के आठवें एडिशन का आयोजन 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में होगा. आईसीसी के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में तेज गेंदबाज अपनी टीम की सफलता में अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. ऑस्ट्रेलिया की तेज और उछाल भरी पिचों पर तेज गेंदबाज अपनी सटीक यॉर्कर और बाउंसर से बल्लेबाजों को डराते हुए देखे जा सकते हैं. आइए जानते हैं कि वह कौन से गेंदबाज हैं जो टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम कर सकते हैं:-
पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी हाल में चोट से उबरे हैं. अफरीदी अपनी तेज गेंदबाजी का नमूना पिछले साल भारत के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में दिखा चुके हैं. यूएई में आयोजित टी20 वर्ल्ड कप के सातवें एडिशन में अफरीदी ने भारतीय बल्लेबाजों को सस्ते में पवेलियन भेजकर अपनी धाक जमाई थी.
22 वर्षीय लेफ्ट आर्म पेसर शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने 40 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 47 विकेट अपने नाम किए हैं. उनका करियर बेस्ट 20 रन देकर 3 विकेट है जो उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ लिए थे. ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर शाहीन अफरीदी की गेंदों को खेलना बल्लेबाज के लिए आसान नहीं रहने वाला है. मौजूदा समय में वह दुनिया के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक हैं. उनका इनस्विंगर उन्हें वर्तमान में बेहतर गेंदबाजों की जमात में शामिल करता है. शाहीन इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं.
ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क अपनी स्पीड और सटीक यॉर्कर से बल्लेबाजों के दिलों में खौफ पैदा करते हैं. स्टार्क टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई पेस अटैक की अगुआई करेंगे. स्टार्क ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए खुद को फिट रखने के लिए आईपीएल 2022 और अन्य टी20 लीग से दूरी बनाई.
32 वर्षीय मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) की यॉर्कर और बाउंसर ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर बल्लेबाजों के लिए मुश्किल पैदा करने वाली है. उन्होंने 54 टी20 मैचों में कुल 70 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनकी इकोनॉमी 7.60 रही है. स्टार्क के उपरोक्त आंकड़ो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह गेंदबाज किस तरह बल्लेबाज के लिए सिरदर्द साबित होता है.
टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाले बल्लेबाजों को न्यूजीलैंड के लेफ्ट आर्म पेसर ट्रेंट बोल्ट से सावधान रहना होगा, जो पावरप्ले में मौजूदा समय में बेस्ट गेंदबाजों में से एक हैं. न्यूजीलैंड के इस विश्व कप में अभियान को आगे बढ़ाने में बोल्ट की अहम भूमिका रहने वाली है. बोल्ट पर बड़े मुकाबलों में टीम को जल्दी सफलता दिलाने की जिम्मेदारी होगी.
33 वर्षीय ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) ने कीवी टीम की ओर से 50 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 66 विकेट चटकाए हैं. बोल्ट की सबसे बड़ी खासियत यह है कि वह दोनों ओर से गेंद को मूव कराते हैं. ऐसे में बल्लेबाजों के लिए वह बेहद खतरनाक साबित हो सकते हैं. पिछले साल जब यूएई में टी20 विश्व कप का आयोजन हुआ था तब, बोल्ट ने धारदार गेंदबाजी की थी और 13 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई थी.
ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड अपनी सटीक लाइन और लेंथ के लिए जाने जाते हैं. लंबे कद के इस तेज गेंदबाज की खासियत अनुशासित गेंदबाजी है, जो बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें पैदा कर सकती है. हेजलवुड ने टी20 विश्व कप के सातवें एडिशन में बेहतरीन गेंदबाजी की थी. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी की थी और अपने चार ओवर में 16 रन खर्च करते हुए 3 विकेट चटकाए थे
हारिस रउफ के पास ऑस्ट्रेलियाई तेज पिचों पर गेंदबाजी का अपार अनुभव है. वह ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग टी20 टूर्नामेंट में खेलते हैं. वह 2019/20 में मेलबर्न स्टार्स टीम का हिस्सा थे. रउफ ने 10 मैचों में कुल 20 विकेट अपने नाम किए थे. यह वही गेंदबाज है जिसने पिछले साल टी20 विश्व कप में भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़े मैचों में पाकिस्तान की जीत में अहम भूमिका निभाई थी.
जोश हेजलवुड (Jos Hazelwood) मौजूदा समय में दुनिया के नंबर एक टी20 गेंदबाज हैं. उन्होंने 36 टी20 मैचों में 52 विकेट निकाले हैं. ऑस्ट्रेलिया की परिस्थितियों से वह भली भांति वाकिफ हैं. उनके लिए बल्लेबाजों को अपने जाल में फंसाना आसान होगा. हेजलवुड इस टूर्नामेंट में बल्लेबाजों को सस्ते में पवेलियन भेजकर अपने नाम सर्वाधिक विकेट का रिकॉर्ड दर्ज कर सकते हैं.