घुमारवीं को सौंपे 50 ट्रांसफार्मर

ग्राम पंचायत पनौल के गांव कंगर में 17 लाख 17 हजार रुपए की लागत वाले 63 केवी विद्युत ट्रांसफार्मर का लोकार्पण खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग ने किया। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र घुमारवीं में बिजली की कम वोल्टेज की समस्या को हल करने के लिए घुमारवीं विद्युत मंडल में 50 से अधिक विद्युत ट्रांसफार्मर स्थापित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि यह ट्रांसफार्मर कसारू, लहड़ा, जोल बैहल, भोला, रंडोह, गतोल, सलाह, छड़ोल, समलोहल, सुनाली, डून, संडयार, बड्डू, मोहड़ा, छिब्बर, हम्बोट, बाड़ां दा घाट, बप्याड़, दिप्पर, कोटलू, छंजयार, कच्यूट, कंगर, डडवाल, बरोटा कल्लर, कुरनाड़ी व घुमारवीं शहर में स्थापित किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि विद्युत आपूर्ति की समस्या उत्पन्न न हो इस उद्देश्य से सब स्टेशन नसवाल को अपग्रेड किया जा रहा है। इस पर कुल 2.39 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पनौल क्षेत्र में 11 केवी लाइन के 17 लकड़ी के पोल को बदला गया, जिस पर चार लाख 41 हजार रुपए खर्च किए गए। पनौल पंचायत के गांव संधीन के लिए सिंगल फेस से थ्री-फेस करने के लिए एक लाख 82 रुपए स्वीकृत किए गए। इस अवसर पर मंत्री ने जनसमस्याओं को भी सुना तथा अधिक्तर समस्याओं का निपटारा मौके पर ही कर दिया। इस अवसर ग्राम पंचायत प्रधान पनौल केहर सिंह, ग्राम पंचायत उपप्रधान राज कुमार, बूथ अध्यक्ष कैप्टन रणजीत सिंह, महिला मोर्चा उपाध्यक्ष अनिता, एससी मोर्चा अध्यक्ष धनी राम, कैप्टन सुरजीत सिंह, रमेश वर्मा, प्यार सिंह, प्रीतम सिंह, राजेंद्र ठाकुर, विजय कुमार, जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले बिलासपुर ब्रिजेंद्र पठानिया और एसडीओ विद्युत राजकुमार उपस्थित रहे।