500 फीसदी का रिटर्न देकर मल्टीबैगर बना हिन्दुस्तान फूड्स का शेयर, छुआ 52 हफ्तों का सर्वोच्च स्तर

नई दिल्ली. हिन्दुस्तान फूड्स लिमिटेड के शेयर में शुक्रवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिली और इसने 568 रुपये के अपने 52 हफ्तों के सर्वोच्च स्तर को छू लिया. हालांकि, उसके बाद इसमें करेक्शन हुआ और ये शेयर 0.88 फीसदी की बढ़त के साथ 491.45 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी ने हाल ही में स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की थी जिसकी रिकॉर्ड डेट 22 जुलाई थी. कंपनी का मार्केट कैप 5,540 करोड़ रुपये है.

हिन्दुस्तान फूड्स के शेयर 500 फीसदी का रिटर्न देकर बने मल्टीबैगर.

इस शेयर ने मार्च 2020 से अब तक करीब 500 फीसदी का रिटर्न दिया है. पहले देशव्यापी लॉकडाउन के समय इसके शेयरों की कीमत 100 रुपये थी जो शुक्रवार को एक समय पर 560 रुपये तक पहुंच गई. यह एक स्मॉल मार्केट कैप कंपनी है जो बीएसई और एनएसई दोनों पर सूचीबद्ध है.

स्टॉक स्प्लिट
कंपनी ने 22 जुलाई को स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट तय की थी. कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यु 10 रुपये है और हर शेयरधारक का 1 शेयर 5 शेयरों विभाजित हो जाएगा. इसके बाद प्रत्येक शेयर की फेस वैल्यु 2 रुपये हो जाएगी.

क्यों होता है स्टॉक स्प्लिट
स्टॉक स्प्लिट में भले ही शेयरों की वैल्यु गिर जाती है लेकिन इससे कंपनी के मार्केट कैप पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है. ऐसा कंपनियां अमूमन तब करती हैं जब उन्हें लगता है कि शेयर की हाई वैल्यु के कारण लोग उसे खरीद नहीं रहे हैं. स्टॉक स्प्लिट से शेयरों का रेट गिरता है और यह अधिक लोगों की पहुंच में आ जाता है. इससे कंपनी के शेयरों पर मौलिक रूप से कोई खास फर्क नहीं पड़ता है.

 मोदी सरकार की मदद से लाखों कमाने का मौका, कैसे खोलें अपना जन औषधि केंद्र?

कंपनी के शेयरों की प्राइस हिस्ट्री
एचएफल ने 25 मार्च 2020 से बीते शुक्रवार तक 431 फीसदी का रिटर्न दिया है. अगर मुनाफे की गणना 52 हफ्तों के सर्वोच्च स्तर से की जाए तो समान अवधि में इस शेयर ने 514 फीसदी का रिटर्न दिया है. पिछले एक साल में यह शेयर 24.5 फीसदी ऊपर चढ़ा है. वहीं, 52 हफ्तों के हाई के अनुसार, इसमें 44 फीसदी की तेजी आई है.

कंपनी का कारोबार
हिन्दुस्तान फूड्स को वित्त वर्ष 22 में 44.66 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुई था. जो इससे पिछले वित्त वर्ष से करीब 7 करोड़ रुपये अधिक था. कंपनी की परिचालन से आय भी 1,407 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,040 करोड़ रुपये हो गई थी. हिन्दुस्तान फूड्स एक एफएमसीजी कंपनी है. इसके उत्पादों में खान-पान की सामग्री, ब्यूटी एवं पर्सनल केयर, होम केयर और हेल्थ ऐंड वेलनेस समेत अन्य चीजें शामिल हैं.