जल्द आ सकते हैं खाते में 500 रुपये, अगर अब तक नहीं बनवाया कार्ड, तो तुरंत ऐसे करें आवेदन

हमारे देश में आज भी ऐसे लोगों की संख्या काफी ज्यादा है, जो असल में जरूरतमंद हैं। ये लोग आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं, इसलिए सरकार अपने स्तर पर कई योजनाओं को लाकर इनकी मदद करने की तरफ कदम बढ़ाती है। मौजूदा समय में हमारे देश में कई योजनाएं चल रही हैं, जिनका उद्धेश्य जरूरतमंद लोगों तक मदद पहुंचाना होता है। जैसे- इन दिनों देश में ई-श्रम कार्ड योजना चल रही है। इस योजना को असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले कामगारों के लिए शुरू किया गया है। इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को 500 रुपये की किस्त हर महीने दी जाती है। लेकिन कुछ महीनों से दूसरी किस्त अटकी हुई है। ऐसे में अगर आपने अब तक इस योजना में आवेदन नहीं किया है, तो आप भी इस योजना से जुड़ सकते हैं ताकि आपको अगली किस्त का लाभ मिल सके। तो चलिए जानते हैं कि दूसरी किस्त कब आ सकती है और आप इस योजना से कैसे जुड़ सकते हैं। आप अगली स्लाइड्स में इसके बारे में जान सकते हैं…

पहली किस्त के बाद से हर किसी को ई-श्रम कार्ड योजना के अंतर्गत मिलने वाली दूसरी किस्त का इंतजार है। ऐसे में मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दूसरी किस्त जून महीने के आखिरी हफ्ते में आ सकती है।

यहां पर जाकर आपको ‘रजिस्टर ऑन ई-श्रम’ वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

अब आपके आधार कार्ड से जो मोबाइल नंबर लिंक है, उसे यहां दर्ज करें। इसके अलावा यहां पर स्क्रीन पर दिया हुआ कैप्चा कोड भी भरें।
बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, उसे यहां दर्ज करें। अब यहां पर अपनी बाकी जानकारी भरें और अपने फोटो भी अपलोड कर दें। इसके बाद आपका पंजीकरण पूरा हो जाएगा।