महाराष्ट्र का सियासी घमासान निर्णायक मोड़ की तरफ बढ़ रहा है। एक तरफ भाजपा ने यहां सरकार बनाने की कवायद तेज कर दी है तो दूसरी तरफ शिंदे गुट के विधायक भी गुवाहाटी के होटल से निकल चुके हैं। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के राज्यपाल को चिट्ठी लिखकर फ्लोर टेस्ट कराने की मांग कर चुके हैं। उन्होंने मंगलवार शाम राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात भी की थी। वहीं फ्लोर टेस्ट के खिलाफ शिवसेना सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है। उधर शिंदे गुट अपने समर्थक विधायकों को गोवा शिफ्ट कराने की तैयारी में है।
भाजपा नेता बोले- अल्पमत की सरकारी की कैबिनेट बैठक गलत
महाराष्ट्र में जारी सियासी उथल-पुथल के बीच महा विकास अघाड़ी सरकार के कामकाज पर भाजपा ने सवाल उठाए हैं। पार्टी नेता सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि एक अल्पमत की सरका का कैबिनेट बैठक करना पूरी तरह गलत है। यह एक राजनीतिक पाप की तरह है।
उद्धव के पास आज सबकुछ हमारी वजह से: बागी विधायक
शिवसेना के बागी विधायक गुलाबराव पाटिल ने कहा है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने 52 विधायकों को छोड़ने का फैसला कर लिया है। उन्होंने अपना सरकारी आवास तक छोड़ दिया। लेकिन सीएम अब तक राकांपा प्रमुख शरद पवार का साथ छोड़ने के लिए तैयार नहीं हैं। पाटिल ने कहा कि आज उद्धव के पास जो भी है, वह सिर्फ हमारे बलिदान की वजह से है। हमने अपना घर-बार तक दांव पर रख दिया। हम मौकापरस्त लोग नहीं हैं।
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले कांग्रेस की बैठक
शक्ति परीक्षण से पहले मुंबई में कांग्रेस नेताओं की बैठक हो रही है जिसमें अशोक चव्हाण, नाना पटोले, बालासाहेब थोराट, सुनील केदार, चरण सिंह सपरा और नितिन राउत शामिल हैं।
उद्धव ठाकरे ने बुलाई कैबिनेट मीटिंग
सियासी संकट के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज शाम पांच बजे कैबिनेट मीटिंग बुलाई है।
शिंदे का 50 विधायकों के समर्थन का दावा
शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने कहा, मेरे पास 50 विधायकों का समर्थन है। हम कल मुंबई पहुंच रहे हैं। हम फ्लोर टेस्ट से नहीं डर रहे हैं। उन्होंने कहा, लोकतंत्र में बहुमत महत्वपूर्ण है और वह हमारे पास है।
नवाब मलिक व देशमुख पहुंचे सुप्रीम कोर्ट
बागी विधायक पहुंचे कामाख्या मंदिर
गोवा के लिए उड़ान भरने से पहले शिवसेना के बागी विधायकों ने गुवाहाटी में कामाख्या मंदिर में दर्शन किए।
फ्लोर टेस्ट के बीच निर्दलीय विधायक राजेंद्र राउत का बयान सामने आया है। विधायक राउत ने भाजपा को समर्थन देने का एलान किया है। राउत ने कहा कि मैं शुरू से ही भाजपा के साथ हूं।
शिंदे गुट गोवा के लिए भरेगा उड़ान
शाम पांच बजे सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
शिवसेना पहुंची सुप्रीम कोर्ट, शीर्ष अदालत सुनवाई के लिए तैयार
शिवसेना जाएगी सुप्रीम कोर्ट
शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा है कि राज्यपाल के फ्लोर टेस्ट के फैसले के खिलाफ हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। यह एक गैरकानूनी है क्योंकि हमारे 16 विधायकों की अयोग्यता का मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है।
गोवा शिफ्ट होंगे बागी विधायक
गुवाहाटी में रूके बागी विधायक आज गोवा रवाना हो सकते हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक गोवा के ताज रिजॉर्ट एंड कन्वेंशन सेंटर में 70 कमरे बुक कराए गए हैं। गोवा से कल शिंदे गुट के विधायक मुंबई के लिए उड़ान भरेंगे और सीधे महाराष्ट्र विधानसभा जाएंगे।
भाजपा ने विधायकों को होटल पहुंचने को कहा
फ्लोर टेस्ट के बीच महाराष्ट्र में सियासी हलचल तेज हो गई है। भाजपा ने अपने विधायकों को आज शाम मुंबई के ताज प्रेसिडेंट होटल में इकट्ठा होने का निर्देश दिया है।