सोलन जिला में पंचायती राज संस्थाओं के प्रथम चरण के लिए दिन में 02.00 बजे तक 53 प्रतिशत मतदान हुआ। यह जानकारी आज यहां जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त सोलन के.सी. चमन ने दी।
जिला में 82 ग्राम पंचायतों के लिए कुल 63697 व्यक्तियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें 32367 पुरूषों तथा 31330 महिलाओं ले मताधिकार का प्रयाग किया।
उन्होंने कहा कि विकास खण्ड सोलन में पंचायती राज संस्थाओं के प्रथम चरण के लिए 02.00 बजे तक 49 प्रतिशत मतदान हुआ।
उपायुक्त ने कहा कि प्रथम चरण के लिए आज जिला के सोलन विकास खण्ड की 13 ग्राम पंचायतों में मतदान हो रहा है। सोलन विकास खण्ड में ग्राम पंचायत जौणाजी, सलोगड़ा, सपरून, बड़ोग, बोहली, भोजनगर, डांगरी, तोप की बेड़, जाडली, कक्कड़हट्टी, जाबल जमरोट, ओच्छघाट तथा नौणी मझगांव में मतदान हो रहा है।
उन्होंने कहा कि दिन में 02.00 बजे विकास खण्ड सोलन की 13 ग्राम पंचायतों में कुल 9279 व्यक्तियों ने अपने मताधिकार का प्रयाग किया। इनमें 5210 पुरूषों तथा 4069 महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।