अर्की में कमलेश से पकड़ी 532 ग्राम अफीम और 534 ग्राम चरस

सोलन में नशे के सौदागर समुन्द्र की लहरों की  खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे है |  सोलन की सजग पुलिस नशे के काले कारोबार करने वालों को रोज़ सलाखों के पीछे पहुंचा रहे है लेकिन हद तो यह है कि फिर भी यह तस्कर कम होते दिखाए नहीं पड़ रहे हैं | चरस अफीम चिट्टे  ने युवा पीड़ी को नशे की दल दल में इस तरह जकड़ लिया है कि वह इस से निकल नहीं पा रहे है |  युवाओं को नशा सप्लाई करने वालों पर सोलन पुलिस के ख़ास नज़र है। जिसके चलते पुलिस ने अपने गुप्तचरों को पहले से भी अधिक सक्रिय कर दिया है। जिसके चलते सूचना के आधार पर  अर्की  पुलिस ने एक कार चालक से   अफीम और चरस   की खेप  बरामद की है।  व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है 

इस मौके पर  एएसपी अशोक वर्मा ने   ने  बताया कि, अर्की पुलिस को काफी समय से जानकारी मिल रही थी कि कमलेश नामक व्यक्ति नशे का काला कारोबार कर रहा है।  जिस पर पुलिस कर्मियों द्वारा पैनी नज़र रखी जा रही थी।  इस दौरान गुप्त सूचना मिली कि कमलेश कार में  नशे की खेप लेकर जा रहा है। पुलिस उसका पीछा कर रही थी।  वह ढाबे के सामने कुछ देर के लिए रुका तो पुलिस ने उसकी जांच की तो उसके पास से 532 ग्राम अफीम और 534 ग्राम चरस बरामद की।  जिसके चलते उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।  

पुलिस लगातार नशे पर नकेल कसने का कार्य कर रही है लेकिन नशे का काला कारोबार अपनी जड़ें इतनी गहरी कर चुका है कि पुलिस रोज़ नशा तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचा रही है लेकिन उसके बावजूद भी रोज़ नए तस्कर फिर से नशा बेचते हुए पाए जा रहे हैं।