4000 रुपये सस्ता हुआ 5G OnePlus फोन, जानिए कहां मिल रही है डील

नई दिल्ली. OnePlus ने भारत में अपने OnePlus 10R 5G को 38,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था, लेकिन स्मार्टफोन अमेजन इंडिया की वेबसाइट पर इससे भी कम कीमत में बिक रहा है. हैंडसेट 150W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8100 मैक्स चिपसेट और 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप ले लैस है.

4000 रुपये सस्ता हुआ 5G OnePlus (फाइल फोटो)

अमेजन पर खरीदार इस हैंडसेट की खरीद पर 3,000 रुपये का अमेजन कूपन प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही ग्राहकों को ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट भी मिलेगा. इस तरह डिस्काउंट के बाद 8GB रैम वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपये हो जाएगी. वहीं 12GB रैम वैरिएंट की कीमत 42,999 रुपये है, जो घटकर 38,999 रुपये हो जाएगी.

OnePlus 10R 5G के स्पेसिफिकेशन
OnePlus 10R 5G में FHD+ रेजोल्यूशन के साथ 6.7 इंच का बड़ा डिस्प्ले मिलता है. इसमें 120 Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED पैनल मिलता है. यह फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 8100 मैक्स चिपसेट द्वारा संचालित होता है. फोन में 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलता बै. स्मार्टफोन ऑक्सीजनओएस 12.1 आउट ऑफ द बॉक्स पर चलता है.

ट्रिपल-कैमरा सेटअप
OnePlus 10R 5G रियर पैनल पर ट्रिपल-कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी 50 MP का हबै, इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट भी मिलता है. प्राइमरी लेंस के साथ, आपको 119° फील्ड ऑफ व्यू के साथ 8 MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2 MP का मैक्रो कैमरा मिलता है. इसके फ्रंट में 16-मेगापिक्सेल सेंसर है. अगर बात करें बैटरी की, तो स्मार्टफोन 80W फास्ट चार्जिंग हाउस के साथ आता है जिसमें 5,000mAh की बैटरी होती है जबकि एंड्योरेंस एडिशन में 4,500 एमएएच की बैटरी होती है और यह 150W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.