5G Services : अपने मोबाइल में ऑन करें ये सेटिंग, कई शहरों में शुरू हुईं एयरटेल-जियो की 5जी सेवाएं

How to Activate Airtel 5G : 5जी की स्पीड इतनी तेज है कि आप कुछ ही सेकंड्स में एचडी क्वालिटी की मूवी डाउनलोड कर सकते हैं। 5जी सेवाओं का फायदा उठाने के लिए आपके फोन का 5जी होना जरूरी है। हालांकि, आपको इसके लिए अपने मोबाइल की सेटिंग में जाकर 5जी नेटवर्क ऑन करना होगा।

Airtel and Jio 5G Services
Airtel and Jio 5G Services : मिलने लगी हैं एयरटेल और जियो की 5जी सेवाएं

नई दिल्ली : भारत में एक अक्टूबर से 5जी सेवाएं (5G Services) लॉन्च हो चुकी हैं। एयरटेल (Airtel 5G) ने सबसे पहले देश के 8 शहरों में 5जी सेवाएं शुरू की हैं। वहीं, रिलायंस जियो (Reliance Jio 5G) ने दशहरे से देश के चार शहरों में 5जी सेवाओं का बीटा ट्रायल शुरू कर दिया है। जियो 5जी की बीटा ट्रायल सेवाएं दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी के ग्राहकों को मिलनी शुरू हुई हैं। जियो की यह सेवा ऑन इनविटेशन है। मौजूदा जियो यूजर्स में से कुछ चुनिंदा यूजर्स को इस सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए इनवाइट भेजा जाएगा। धीरे-धीरे एयरटेल और जियो अपनी 5जी सेवाओं का विस्तार करेंगी। अगर आप इन चुनिंदा शहरों में रह रहे हैं, तो 5जी सेवाओं का आनंद ले सकते हैं। 5जी की स्पीड इतनी तेज है कि आप कुछ ही सेकंड्स में एचडी क्वालिटी की मूवी डाउनलोड कर सकते हैं। 5जी सेवाओं का फायदा उठाने के लिए आपके फोन का 5जी होना जरूरी है। हालांकि, आपको इसके लिए अपने मोबाइल की सेटिंग में जाकर 5जी नेटवर्क ऑन करना होगा। अलग-अलग ब्रैंड्स के मोबाइल फोन में यह प्रोसेस थोड़ी अलग है। आइए जानते हैं।

सैमसंग मोबाइल
अगर आपके पास सैमसंग का मोबाइल है, तो आप Settings पर जाएं । अब Connections पर टैप करें। इसके बाद Mobile networks पर टैप करें। फिर Network mode पर टैप करें। अब यहां 5G/LTE/3G/2G (auto connect) को चुनें।

वन प्लस मोबाइल
मोबाइल की Settings में जाएं। अब Wi-Fi & networks पर जाएं। इसके बाद SIM & network पर क्लिक करें। अब Preferred network type पर टैप करें। इसके बाद 2G/3G/4G/5G (automatic) को चुनें।

गूगल पिक्सल/स्टॉक एंड्रॉयड फोन्स
फोन की Settings में जाएं। Network & Internet पर टैप करें। अब SIMs पर टैप करें । अब Preferred network type पर टैप करें। इसके बाद यहां 5G को चुनें।

वीवो/आईक्यू
फोन की Settings ओपन करें। SIM 1 या SIM 2 पर टैप करें। Mobile network पर क्लिक करें। Network Mode पर जाएं। अब यहां 5G mode को चुनें।

रियलमी
फोन की Settings में जाएं। Connection & Sharing पर क्लिक करें। SIM 1 या SIM 2 पर टैप करें। Preferred network type पर क्लिक करें। यहां 2G/3G/4G/5G (automatic) को चुनें।

शाओमी/पोको
मोबाइल की Settings ओपन करें। SIM card और mobile networks पर जाएं। Preferred network type पर क्लिक करें। यहां 5G को चुनें।

ओप्पो फोन

ओप्पो के फोन की Settings में जाएं। अब Connection & Sharing पर टैप करें। SIM 1 या SIM 2 पर टैप करें। अब Preferred network type पर क्लिक करें। यहां 2G/3G/4G/5G (automatic) को चुनें।