6 घंटे सो कर ये शख्स कमा लेता है दिन के 2 लाख रुपये, आपको चाहिए ऐसी नौकरी?

बहुत से युवाओं को ये ताना सुनने को मिलता है कि ‘पड़े रहने से कुछ नहीं मिलेगा, हाथ पैर चलाओ और पैसे कमाओ.’ बात भी सही है, आप अगर अपने बिस्तर पर सोते रहेंगे तो भला आपका पेट और घर कैसे चलेगा? लेकिन आज कल एक ऐसा शख्स चर्चा में है जो सो कर ही एक दिन के लाखों रुपये कमा रहा है. 

सोकर पैसे कमा रहा है ये शख्स!  

Sleep

जी हां, इसका काम ऑफिस जाना, मेहनत करना या दिमाग लगाकर पैसे कमाना नहीं है, बल्कि इसका काम है सिर्फ सोना और इसी सोने की आदत के कारण ये शख्स मोटी कमाई कर रहा है. सो कर कमाई करने वाले इस शख्स की मदद कर रहे हैं सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफ़ॉर्म. सोशल मीडिया पर डांस, कॉमेडी, एक्टिंग आदि जैसे कई काम कर के लोग अच्छे खासे पैसे कमा रहे हैं लेकिन ये शख्स ऐसा कुछ नहीं करता बल्कि केवल सो कर यूट्यूब के माध्यम से लाखों रुपये कमा रहा है.

यूट्यूब पर मिलेगा ये शख्स 

इस शख्स के बारे में जानने के लिए आपको केवल यूट्यूब पर जा कर सुपर मेनस्ट्रीम नामक चैनल सर्च करना है. इसके बाद आप जान जाएंगे कि ये शख्स सो कर आखिर इतने पैसे कैसे कमा लेता है. इसके चैनल पर मौजूद वीडियोज़ में आप देखेंगे कि इस शख्स अपने बिस्तर के पास माइक्रोफोन, कैमरा, लाइटिंग और मॉनिटर लगाया हुआ है. 

सोने से पहले ये बस इन उपकरणों को ऑन कर देता है और लाइव हो जाता है. इसके बाद इस सोते हुए शख्स के लाइवस्ट्रीम में हजारों दर्शक शामिल हो जाते हैं. ये दर्शक केवल इस शख्स का सोते हुए का वीडियो ही नहीं देखते बल्कि इसे पैसे भी डोनेट करते हैं. ऐसे में ये शख्स को सोते सोते लाखों की कमाई कर लेता है.

मात्र 21 साल के इस यूट्यूबर ने Vice News को बताया कि हफ्ते में एक बार अपनी छह घंटे की गहरी नींद को यूट्यूब लाइव करता है. जिसके बदले में उसकी £2,000 यानी 2 लाख रुपये से भी ज्यादा की कमाई हो जाती है. सोने के दौरान इस शख्स का रिकॉर्ड लाइव वीडियो जब इसके अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड होता है तो लोगों की भीड़ लग जाती है और इस तरह इस शख्स को रुपये मिल जाते हैं. 

ऐसे होती है कमाई 

ये यूट्यूबर अपनी नींद को यूजर्स के सामने एक खेल की तरह पेश करता है. लोग इस खेल का आनंद लेते हैं और इससे इस शख्स की कमाई होती है. दरअसल, ये अपनी वीडियो को लाइव पर रख कर सोने की कोशिश करता है, वहीं यूजर्स जो इसको सोता हुआ देख रहे होते हैं वे Alexa स्पीकर के माध्यम से इसे संदेश भेजकर या वीडियो और गाने चलाकर इसे जगाने का प्रयास करते हैं. 

आपको जानकर हैरानी होगी कि एक तरफ पहले जहां सोना महज के शारीरिक क्रिया मानी जाती थी वहीं अब कई यूट्यूबर नींद के वीडियो से पैसे कमा रहे हैं. कुछ समय से ऐसे वीडियो के व्यूज बढ़े हैं. 2020 से 2021 के बीच YouTube पर Sleep Stream की वीडियोज़ पर समय बिताने की अवधि में 426% की वृद्धि हुई है. जनवरी 2021 के पहले सप्ताह में ऐसे वीडियोज़ पर अब तक की सबसे ज्यादा बढ़ौतरी दर्ज की गई थी. 

2017 में शुरू हुआ ये ट्रेंड अब लोगों को बहाने लगा है. ऐसे अनोखे प्रयोग से पूर्व यूट्यूबर Ice Poseidon ने खुद की रात भर सोते हुए की वीडियो बना कर 5,000 डॉलर यानी साढ़े तीन लाख रुपये से अधिक कमाए थे. इसके बाद धीरे धीरे ये चलन बढ़ने लगा, जिसे बाद में Asian Andy नामक यूट्यूबर के लाइव नींद रिकॉर्डिंग से और भी ज्यादा बढ़ावा मिला. अब तो इस ट्रेंड को कई बड़े YouTuber ने आगे बढ़ाया है.