थाना गगरेट के तहत होशियारपुर रोड़ पर पुलिस ने बाइक सवार दो युवकों से 6.2 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। आरोपी की पहचान मनीष बन्याल व सुरेंद्र ठाकुर निवासी हमीरपुर के रूप में हुई है। जिसके खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार गगरेट पुलिस की टीम सोमवार देर शाम को यातायात चैकिंग के दौरान होशियारपुर रोड़ गगरेट में मौजूद थी। इस दौरान बाइक चालक मनीष बन्याल तेज रफ्तार से आया व सामने पुलिस टीम को देख कर भागने की कोशिश करने लगा। शक के आधार पर पुलिस टीम ने कुछ ही दूरी पर युवकों को काबू कर लिया। तलाशी लेने पर पुलिस ने युवकों से 6.02 ग्राम चिट्टा बरामद किया।
मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी संजीव भटिया ने बताया कि पुलिस ने मनीष बन्याल व व सुरेंद्र ठाकुर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।