देश में अमन और भाईचारे की अलख जगाने भारत भ्रमण पर निकली जयदीप चक्रवर्ती और मोहम्मद इरफान सिद्दीकी की 6 सदस्यीय साइकिलिस्ट टीम लेह से मंडी पहुंच गई हैं। ये सभी साइकिलिस्ट अभी तक लगभग 12 हजार किलोमीटर का सफर साइकिल पर तय कर चुके हैं। अभी 13 हजार किलोमीटर का सफर पूरा किया जाएगा।
मंडी जिला के बाद सभी साइकिलिस्ट उत्तराखंड के केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम के लिए रवाना हो गए हैं। इसके बाद गुजरात, मुंबई, गोवा, केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक के उपरांत उड़ीसा होते हुए कोलकाता अपने घर पहुंच जाएंगे। इससे पूर्व ये सभी साइकिलिस्ट असम, अरूणाचल प्रदेश, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा, बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राज्यस्थान होते हुए जम्मू और कश्मीर, लेह से अब हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला पहुंचे हैं। साइकिलिस्ट जयदीप चक्रवर्ती ने कहा कि इस यात्रा के पीछे उनका मुख्य संदेश देश में अमन और भाईचारे को बढ़ावा देना है।
उन्होंने कहा कि दोनों अलग-अलग धर्मों से ताल्लुक रखते हैं। ऐसे में यात्रा का मुख्य उद्देश्य देश में फैली हुई हिंदू-मुस्लिम सहित अन्य सांप्रदायिक लड़ाई खत्म कर देश में अमन, शांति और भाईचारे का संदेश देना है। उन्होंने कहा कि वे फिट इंडिया अभियान को भी आगे बढ़ा रहे हैं और जहां भी उन्हें खाली स्थान मिलता है वहां पौधारोपण भी करते हैं। इससे देश में फैल रहे प्रदूषण से बचा जा सकता है।
साइकिलिस्ट राजीव कुमार मेहतो ने कहा कि साइकिल के माध्यम से यात्रा कर पर्यावरण और जल संरक्षण को लेकर लोगों को संदेश दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मंडी जिला से शिमला होते हुए उत्तराखंड में केदारनाथ धाम के दर्शन करेंगे। राजीव कुमार ने कहा कि इसके उपरांत उनकी 6 सदस्यीय साइकिलिस्ट टीम दक्षिण भारत के भ्रमण के लिए रवाना हो जाएगी।