Skip to content

शिलाई में 21 हजार की नगदी सहित 6 जुआरी दबोचे,एक्शन में शिलाई के DSP मनीष चौधरी…

शिलाई,06 नवंबर : उपमंडल मुख्यालय में डीएसपी के पद का कार्यभार संभालते ही गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल लोगों में खौफ का माहौल बना हुआ है। खनन माफिया व नशा तस्करों सहित गैरकानूनी गतिविधियों पर डीएसपी शिलाई मनीष चौधरी विशेष टीम गठित कर लगातार कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस टीम ने एक निजी रेस्टोरेंट में दबिश देकर 6 लोगों को जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़ा है। इस दौरान जुआ खेल रहे व्यक्तियों से ताश के 52 पत्तों के साथ 21,720 रुपए की नगदी भी बरामद की गई है। पुलिस थाना शिलाई में आरोपियों के खिलाफ सार्वजनिक जुआ अधिनियम की धारा 4-3-67 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा आगामी अन्वेषण अमल में लाया जा रहा है।

इसके अलावा अवैध-खनन के कारोबार में शामिल लोगों पर कार्रवाई करते हुए शिलाई के डीएसपी ने माइनिंग एक्ट के तहत 8 गाड़ियों के चालान करके 56 हज़ार रुपए का जुर्माना राजकीय कोष में जमा करवाया है। साथ ही एक्साइज एक्ट में कार्रवाई करके अवैध शराब तस्करी के कारोबार को सलाखों के पीछे पहुंचाया है।

शिलाई के डीएसपी मनीष चौधरी ने बताया कि समय-समय पर दिए जाने वाले निर्देशों का सख्ती से पालन किया जा रहा है। उच्चाधिकारियों के मार्गदर्शन व अधीनस्थ कर्मचारियों के सहयोग से गैर कानूनी गतिविधियों में शामिल लोगों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।

उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील करते हुए बताया कि आसपास के इलाके में नशा तस्करी के कारोबार में शामिल लोगों की जानकारी उनके निजी मोबाइल नंबर 9418808080 साझा करे। जानकारी देने वाले व्यक्ति की पहचान को गोपनीय रखा जाएगा।

Privacy Policy Designed using Magazine News Byte. Powered by WordPress.