योगा क्रिया में 6 साल के प्रिंयाश ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
बड़सर : योग क्रिया में मात्र छह साल की उम्र के प्रिंयाश ने बर्ल्ड रिकार्ड बनाकर हमीरपुर का नाम रोशन किया है। योग में शंशाक आसन में एक घंटे आसन लगाकर रिकार्ड बनाया है। मात्र छह साल की उम्र में सुपर किडज में वर्ल्ड रिकार्ड बनाकर सभी को हैरान किया है। वहीं, प्रिंयाश की बडी बहन ने भी इसी आसन में 30 मिनट तक शंशाक आसन बनाकर सर्टिफिकेट हासिल किया है। प्रिंयाश के योगा वर्ल्ड बुक में रिकार्ड बनाए जाने पर अभिभावक संजय कुमार और माता ने भी खुशी जाहिर करते हुए गर्व महसूस किया है।
प्रिंयाश की बहन निशा डोगरा ने बताया कि अपने छोटे भाई को योग सिखाती है और दो से तीन घंटे तक योग का अभ्यास करते हैं। उन्होंने बताया कि शंशाक आसन में मुझे भी गु्रप में आसन लगाकर 30 मिनट लगाकर आसन लगाया है।
माता किरण ने बताया कि प्रिंयाश ने शंशाक आसन में रिकार्ड बनाया है जिससे हमें बहुत गर्व है। उन्होंने बताया कि रिकार्ड बनाने के लिए जब बेटे को तैयार किया है ,तो वह पांच साल का था लेकिन अब गत माह हुई प्रतियोगिता में वर्ल्ड रिकार्ड बनाया है। वहीं बेटी ने भी योग में इनाम जीते हैं।
पिता संजय कुमार ने बताया कि अखिल भारतीय योग संघ ग्रुप आफ योगा के द्वारा आनलाइन माध्यम से करवाया गया है। उन्होने बताया कि प्रिंयाश की तैयारी करवाई थी जिसके चलते प्रिंयाश ने एक घंटे तक लगातार शंसाक आसन में किडज कैटागिरी में वर्ल्ड रिकार्ड बनाया है। जिससे हम बहुत खुश है। उन्होंने बताया कि बेटी ने भी इसी आसन में गु्रप में भाग लेते हुए 30 मिनट का रिकार्ड बनाया है।