2019 के डेटा के अनुसार भारतीय महिलाएं सबसे ज़्यादा घरेलू हिंसा (Domestic Violence) का शिकार होती हैं. खाने में नमक ज़्यादा हो जाने से लेकर रोटी गोल न होने तक, छोटी सी छोटी वजह को लेकर पति अपनी पत्नी पर हाथ उठा देता है. दहेज और सेक्स के लिए मना करना तो बाद की बात है, खाना मनपसंद न बने तो कुछ पति अपनी पत्नी को गंजा तक कर देते हैं. घरेलू हिंसा की शिकार महिलाओं के लिए उम्मीद बनकर उभरी हैं कोज़ीकोड, केरल (Kozhikode, Kerala) की नौजिशा.
6 साल पहले घर के कुएं में कूदकर जान देने वाली थी
The New Indian Express की एक रिपोर्ट के अनुसार, अपने पति की प्रताड़ना, शोषण से तंग आकर नौजिशा अपने घर के कुएं में कूदकर जान देने वाली थी. घरेलू हिंसा से तंग आकर आत्महत्या करने वाली महिलाओं की सूची में एक और नाम जुड़ जाता. कुएं के पास खड़ी नौजिशा अंदर छलांग लगाने का साहस नहीं जुटा पाई. जान देने के बजाए उसने साहस बटोरा और अन्याय के खिलाफ़ आवाज़ उठाना शुरू किया.
3 साल तक घरेलू हिंसा झेलती रही
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नौजिशा की शादी 2013 में हुई थी. कंप्यूटर में पोस्ट ग्रैजुएशन कर चुकी नौजिशा शादी से पहले एक कॉलेज में बतौर गेस्ट लेक्चरर पढ़ा रही थी. शादी के बाद भी वो नौकरी करना चाहती थी और उसका पति राज़ी हो गया था. शादी के बाद उसे घर पर ही रहने का हुक्म दिया गया. उसे पता नहीं था कि शादी उसके गले का फंदा बन जाएगी. जब नौजिशा ने दूसरी महिला के साथ पति के अवैध संबंधों पर सवाल किया तो उसे शारीरिक और मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया गया. नौजिशा के परिवारवालों ने उसे पति को छोड़कर घर वापस आने को कहा लेकिन समाज के तानों के डर से वो पति के घर पर ही रही. इस उम्मीद के साथ की हालात सुधरेंगे.
केरल पुलिस में अफ़सर बन चुकी है नौजिशा
मौत के मुंह से बाहर आने के बाद नौजिशा ने नए सिरे से ज़िन्दगी शुरू करने का निर्णय लिया. 2016 में 3 साल तक प्रताड़ना झेलने के बाद उसने अपने 1 साल के बेटे, आएहम नज़ल (Aiham Nazal) को गोद में उठाया और पति का घर छोड़ दिया. नौजिशा की बड़ी बहन, नौफ़ा और पूरे परिवार ने उसका साथ दिया.
तलाक के लिए आवेदन देने के साथ ही नौजिशा ने दोबारा लेक्चरर की नौकरी दोबारा शुरू की. इसके साथ प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी भी करने लगी नौजिशा. तलाक की प्रक्रिया और सरकारी नौकरी के लिए प्रयास में नौजिशा का परिवार उसके साथ खड़ा रहा. मेहनत रंग लाई और नौजिशा ने केरल पुलिस स्पेशल रिक्रूटमेंट 2021 परीक्षा पास कर ली. 15 अप्रैल 2021 को उसने सिविल पुलिस फ़ोर्स जॉइन किया.