धर्मशाला –परिवहन विभाग पहली जून से हिमाचल में परिवहन सुविधा शुरू करने जा रहा है। आरटीओ धर्मशाला डा. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि बसों में सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखते हुए 60 फीसदी सीटों पर ही सवारियों को बैठने की अनुमति दी जाएगी। उन्होंने बताया कि सवारियों के चढ़ने और उतरने की व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है। अब बसों में पिछले दरवाजे से सवारियां चढ़ सकती हैं और अगले दरवाजे से उतर सकती हैं। इसके अलावा सभी सवारियों को बस में चढ़ने और उतरने के बाद हाथों को सेनेटाइज भी करना होगा। मास्क पहनना भी अनिवार्य बनाया गया है। उन्होेंने कहा कि सीटों पर बैठने और न बैठने को लेकर स्टीकर लगाए जाएंगे, जिसमें उन्हें पूरी जानकारी भी दी जाएगी। इसके अलावा परिवहन विभाग द्वारा चालकों और परिचालकों को सुरक्षित रखने के लिए फेस शिल्ड, फेस मास्क और सेनेटाइजर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। इसके अलावा दिन में दो बार बसों को सेनेटाइज किया जाएगा। उन्होंने जनता से अपील की है कि इमरजेंसी में ही बस सेवा का प्रयोग करें। बेवजह घरों से ना निकले। मेजर विशाल शर्मा ने कहा कि आर्थिक हालात में सुधार और लोगों को सुविधा देने के लिए यह प्रयास किया जा रहा है।
2020-05-31