रिकांगपिओ, 16 अक्टूबर : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश में विधानसभा चुनाव की घोषणा के तत्काल बाद किन्नौर-68 विधानसभा चुनाव-2022 के चलते जिले में 14 अक्तूबर, 2022 से आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।
उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के तहत 128 बीयूएस की आवश्यकता है और निर्वाचन विभाग के पास 191 बीयूएस उपलब्ध है। इसी प्रकार 128 सीयूएस की आवश्यकता है जो 174 उपलब्ध है। वीवीपीएटी 176 उपलब्ध है जबकि आवश्यकता केवल 128 की है। उन्होंने बताया कि मतदान प्रक्रिया में 616 अधिकारियों व कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी जिनमें रिजर्व सहित 254 पीआरओ, 254 एपीआरओ व रिजर्व सहित 308 मतदान अधिकारी शामिल हैं।
प्रैस वार्ता के उपरान्त जिला निर्वाचन अधिकारी ने विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक की।
2022-10-16