दुनिया में कई बार हमें अचानक ऐसी चीजें देखने को मिलती हैं. जिन पर यकीन कर पाना थोड़ा मुश्किल होता है. अमेरिका का एक कपल समुद्र किनारे घूम रहा था. तभी उसे कीचड़ में सनी हुई एक विशालकाय हड्डी मिली. जिसकी लम्बाई 4 फीट और वजन 60 किलो है. अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत 8 लाख रुपए तक हो सकती है. हालांकि, यह बेशकीमती हड्डी किस जानवर की है इसका पता नहीं चल सका है.
डेलीमेल की एक रिपोर्ट के अनुसार, आंद्रिया नासुक और जोसेफ इलिम अमेरिका के अलास्का में रहते हैं. दोनों की शादी को चार साल हो गए हैं. उनके चार बच्चे हैं. वह एक छोटे से अपार्टमेंट में रहते हैं. उन्हें कई बार दुर्लभ दांत और हड्डियां मिली हैं. जिसका कलेक्शन उन्होंने अपने पास रखा है. इस बार उन्हें एक बेशकीमती हड्डी मिली है.
लम्बाई 4 फीट और वजन 60 किलो
Aajtak
मिलने वाली रकम से बनाएंगे घर
दरअसल, यह शादीशुदा जोड़ा मेरबोक चक्रवाती तूफान आने के बाद समुद्र किनारे घूमने के लिए गया हुआ था. तभी इन दोनों को विशालकाय और वजनदार हड्डी समुद्र के किनारे मिली. जिस पर पहली नजर आंद्रिया की पड़ी थी. उन्होंने ही इसकी जानकारी अपने पति को दी थी. कपल का कहना है कि जब उन्होंने इस हड्डी को कीचड़ से बाहर निकाला तो उस हड्डी का वजन और लम्बाई देखकर हैरान रह गए.
कपल ने कहा, ‘हड्डी की लम्बाई हमारे एक बेटे के बराबर थी. यह हड्डी अभी गीली है. कुछ समय बाद इसका वजन कम हो सकता है. इस हड्डी को बेचकर मिलने वाले रकम से हम एक छोटा सा घर बनाएंगे.’ कपल ने अनुमान लगाया है कि यह हड्डी 6 से 8 लाख रुपए में बिक सकती है. उनका मानना है कि यह हड्डी किसी म्यूजियम का हिस्सा बन सकती है.