हिमाचल विधानसभा चुनावी दंगल में 631 प्रत्याशी, बागियों ने उड़ाई भाजपा-कांग्रेस की नींद

हिमाचल  विधानसभा चुनावी दंगल में 631 प्रत्याशी, बागियों ने उड़ाई भाजपा-कांग्रेस की नींद

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव 12 नवंबर को होंगे और नतीजे 8 दिसंबर को निकलेंगे,,,  यह चुनाव इसलिए भी खास हो गया है क्योंकि कांग्रेस को छोड़ कर भाजपा में कई नेता आए हैं,,,, कुछ भारतीय जनता पार्टी द्वारा टिकट न दिए जाने पर नाराज़ होकर या तो कांग्रेस में चले गए हैं या आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं,,,, या फिर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। हिमाचल में विधानसभा की मात्र 68 सीटें हैं जिन पर चुनाव होंगे,,,  चुनाव इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और भाजपा चाहती है कि हिमाचल में फिर से उसी की सरकार चुन कर आए। जयराम ठाकुर ने फिर से सराज से अपना नामांकन पत्र भरा है,,,,  इसका मतलब है कि वह निश्चिंत होकर चुनाव लडऩा चाहते हैं ताकि दूसरे विधानसभा क्षेत्रों में जाकर पार्टी के उम्मीदवारों के लिए वोट मांग सकें।

हिमाचल विधान सभा के 12 नवंबर को होने वाले चुनाव मतदान के लिए 631 उम्मीदवार ‘रण’ में उतरे हैं। नामांकन भरने के लिए तय आखिरी दिन 376 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। कुल 631 में जोगिंदर नगर सीट से सबसे ज्यादा 11 उम्मीदवारों ने पर्चे दाखिल किए, जबकि लाहौल स्पीति जिला से सबसे कम 3 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे हैं ,,, जोगिंदरनगर सीट से कमल कांत, सुरेंद्र सिंह, बाबा लाल, मेहर चंद, ठाकुर सुरेंद्र पॉल, प्रकाश, कुलभूषण ठाकुर, रविंद्र पाल, विशाल भारद्वाज, संजीव और नरेंद्र कुमार ने पर्चा दाखिल किया। लाहौल स्पीति जिला से डॉ रामलाल मारकंडा, रवि ठाकुर और सुदर्शन ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। चुनाव के लिए कांग्रेस, भाजपा और आप ने सभी 68 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं ,,, इनके अलावा बसपा और अन्य दल भी प्रदेश के चुनावी रण में कूदे हैं,,,, राज्य निर्वाचन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, आखिरी दिन 25 अक्टूबर को मंडी जिला में 81, कांगड़ा 72, चंबा 34, सिरमौर 35, शिमला 30, किन्नौर 3, लाहौल स्पीति एक, सोलन 23, हमीरपुर 26, कुल्लू 19, बिलासपुर 23 और ऊना जिला में 29 नामांकन पत्र दाखिल हुए।

प्रदेश में नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू होने के दूसरे दिन 11 उम्मीदवारों ने पर्चे भरे थे। तीसरे दिन 38 और चौथे दिन 206 ने नामांकन पत्र दाखिल किए। शनिवार, रविवार और सोमवार को दीपावली के दिन छुट्टी की वजह से नामांकन दाखिल नहीं हुए। बीते कल सूर्य ग्रहण के चलते भी लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल करने में काफी रुझान दिखाया ,,, भाजपा और कांग्रेस के डेढ़ दर्जन बागियों समेत 100 से ज्यादा निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे हैं। लाहौल स्पीति जिला में न तो आज़ाद उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरा है और न ही किसी महिला प्रत्याशी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है ,,, विधान सभा चुनाव के लिए प्राप्त नामांकन पत्रों की छटनी का कार्य 27 अक्तूबर को होगा। 29 अक्तूबर तक उम्मीदवार अपने नाम वापस ले सकेंगे। मतदान 12 नवंबर को होगा। मतों की गिनती 8 दिसंबर को होगी और 10 दिसंबर को चुनाव प्रक्रिया खत्म होगी।

सूबे में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन के आखिरी दिन बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने नामांकन भरे,,, टिकट न मिलने से नाराज भाजपा और कांग्रेस के बागियों ने कई सीटों पर नामांकन कर दोनों दलों की नींद उड़ा दी ,, इस दौरान कुछ समर्थक भीड़ के साथ पहुंचे, तो कुछ ने सादगी के साथ अपना नामांकन किया,, सियासी विशलेषकों का मानना है कि यदि बागी मैदान से नहीं हटे, तो भाजपा और कांग्रेस के जीत के समीकरण गड़बड़ा जाएंगे