विजय आज़ाद-उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले राजकीय 10+2 School Rajana में आयोजित 7 दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के समापन समारोह में गुरुवार को स्थानीय पंचायत प्रधान विनोद बतौर मुख्य अतिथि शरीक हुए, जबकि माईना पंचायत की प्रधान सुनीता देवी विशेष अतिथि रही। कार्यवाहक Principal OP Sharma ने Camp की activities संबंधी report प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि, इस आवासीय शिविर के दौरान जहां छात्रों ने स्कूल, पंचायत परिसर, गांव की गलियों व जल स्रोत्रों की सफाई की और सातों दिन शैक्षणिक सत्र में अलग अलग विभागों व संस्थानों से मूल स्रोत व्यक्ति बुलाए गए। समापन समारोह में Students द्वारा प्रस्तुत सिरमौरी नाटी लोक नृत्य आकर्षक का केंद्र रहा।