टी-20 विश्वकप समाप्त हो चुका है और अब आईपीएल का बुखार क्रिकेट प्रेमियों के सिर चढ़ने वाला है. आईपीएल शुरू होने में अभी समय है लेकिन उससे पहले आपको जेल में चल रहे क्रिकेट प्रीमियर लीग के बारे में जरूर जानना चाहिए. जी हां, आपने सही सुना, हम यहां बात कर रहे हैं जेल में खेले जा रहे जेल प्रीमियर लीग की.
मेरठ जेल में चल रहा जेपीएल
ABP
ये जेल प्रीमियर लीग यूपी के मेरठ जिला कारागार में चल रहा है. इस लीग में जेल में बंद कैदी हिस्सा लेंगे और अपने क्रिकेट का प्रदर्शन करेंगे. ऐसे में जिस जेल में कैदी सजा काटने जाते हैं वो जेल अब खेल का मैदान बन चुकी है. आजकल यहां के कैदी क्रिकेट मैच खेलते हुए इस खेल के बारे में चर्चा और प्लानिंग कर रहे हैं.
कैदियों के बेहतरी के लिए शुरू किया लीग
Twitter
न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, मेरठ जिला कारागार में आईपीएल की तर्ज पर जेपीएल यानी जेल प्रीमियर लीग खेला जा रहा है. इस लीग की शुरुआत इसी बुधवार को हुई है. इस संबंध में जेल अधीक्षक राकेश कुमार का कहना है कि मेरठ कारागार के लिए जेपीएल कोई नई बात नहीं, बल्कि ये लीग यहां पिछले पांच साल से आयोजित की जा रही है. जेल अधीक्षक का कहना है कि कैदियों को अवसाद से बाहर लाने और उनके अंदर खेल भावना जागृत करने के लिए इस विशेष लीग का आयोजन किया जाता है.
केवल कैदी ले सकते हैं हिस्सा
Twitter
कुल सात टीमें मेरठ के चौधरी चरण सिंह जिला कारागार में हो रहे जेल प्रीमियर लीग का हिस्सा हैं. प्रत्येक टीम से पंद्रह पंद्रह खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. इस लीग में 47 मैच खेले जाएंगे और इसका मकसद बंदियों का मनोरंजन है. इस लीग में केवल जेल के कैदी ही भाग ले सकते हैं. इनके अलावा जेल का कोई भी स्टाफ इस लीग का हिस्सा नहीं होगा. मेरठ ज़ोन के एडीजी राजीव सबरवाल ने कैदियों के इस अनोखे क्रिकेट पर हैरानी जताते हुए कहा है कि जेल प्रशासन द्वारा किया जा रहा ये प्रयास सराहनीय है.
मेरठ जिला कारागार में केवल क्रिकेट लीग का ही नहीं बल्कि कवि सम्मेलन, भागवत इत्यादि भी कराया जाता है. इसके साथ ही यहां सुंदरकांड का भी पाठ होता है. जेल अधीक्षक का कहना है कि ये सारे आयोजन सिर्फ और सिर्फ बंदियों के सुधार के लिए हो रहे हैं.