औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हमीरपुर ने अब खाली सीटों को भरने के लिए नौ सितंबर से 12 सितंबर तक स्पॉट राउंड दाखिले करवाने का निर्णय लिया है, ताकि दाखिलों का यह आंकड़ा कम से कम 50 फीसदी को छू सके।
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हमीरपुर ने अब खाली सीटों को भरने के लिए नौ सितंबर से 12 सितंबर तक स्पॉट राउंड दाखिले करवाने का निर्णय लिया है, ताकि दाखिलों का यह आंकड़ा कम से कम 50 फीसदी को छू सके। हालांकि, निदेशालय की ओर से दसवीं कक्षा का सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का परिणाम देरी से आने के कारण दाखिला तिथि को बढ़ाया गया था, लेकिन जिला प्रशिक्षण संस्थान में संचालित सभी ट्रेडों में 172 सीटों के मुकाबले महज 51 सीटें ही भरी जा सकीं। जबकि, विभिन्न ट्रेड में 121 सीटें खाली चल रही हैं। अगर दाखिलों का आंकड़ा नहीं बढ़ा तो ऐसे संस्थानों को बंद करने की नौबत तक आ सकती है। तकनीकी शिक्षा निदेशालय के निर्देशानुसार विद्यार्थियों की नियमित कक्षाएं 15 सितंबर से शुरू होंगी।
आईटीआई में बीते सत्र की अपेक्षा इस सत्र में विभिन्न ट्रेडों में काफी सीटें खाली रह गई हैं। इन्हें भरने के लिए नौ सितंबर से स्पॉट दाखिले शुरू होंगे। इसके लिए नौ सितंबर को दसवीं कक्षा में 70 फीसदी अंक, 10 सितंबर को 55 से 60, 11 सितंबर को 50 से 55, 12 सितंबर को 50 से 70 फीसदी अंक वाले अभ्यर्थी दाखिला ले सकते हैं। -सुभाष चंद, प्रधानाचार्य आईटीआई हमीरपुर
किस विभाग में कितने सीटें खाली
विभाग कुल सीटें सीटें भरीं सीटें खाली
इलेक्ट्रॉनिक मेकेनिक्स ट्रेड 24 19 05
बेसिक कॉस्मेटोलॉजी (ब्यूटीशियन) 48 08 40
सिलाई तकनीक 40 04 36
एंब्रॉयडरी 20 12 08
फैशन डिजाइनिंग 40 08 32