नाहन में 71 साल की बुजुर्ग को ईमानदारी की उम्मीद, काश! कोई लौटा दे गुम हुई सोने की चेन

शहर के वार्ड नंबर 6 के शमशेरगंज की 71 वर्षीय शकिला को ईमानदारी की मिसाल मिलने की उम्मीद है। वो ये सोच रही है….शायद उनकी गुम हुई सोने की चेन को कोई लौटा देगा। बरसों से बुजुर्ग महिला ने गोल्ड चेन को सहेज कर रखा हुआ था। अचानक ही इसके गुम होने के कारण वो बेहद ही भावुक हैं।

    परिवार की मानें तो पिछले कई घंटों से लगातार आंखें नम हैं। हालांकि, परिवार उन्हें इस बात का दिलासा दे रहा है कि दूसरी चेन बनवा देंगे, लेकिन वो भावुक इस कारण भी हैं, क्योंकि गोल्ड चेन के साथ यादें जुड़ी हुई हैं।

दरअसल, बुजुर्ग महिला सोमवार को घर से अस्पताल चैकअप के लिए गई थी। इसके बाद वो नगर परिषद के कार्यालय में बेटे सुलेमान के पास पहुंची। यहां से बेटा उन्हें  स्कूटी पर चौगान होते हुए शमशेरगंज स्थित घर छोड़ने पहुंचा था। लिहाजा, घर से अस्पताल-नगर परिषद कार्यालय के बीच चेन के गिरने की संभावना जताई गई है। गोल्ड चेन से जुड़ी सूचना नगर परिषद के वर्क सुपरवाइजर सुलेमान को मोबाइल नंबर 98163-85946 पर उपलब्ध  करवाई जा सकती है।

उल्लेखनीय है कि चंद रोज पहले ही पांवटा साहिब के लांबा रिजोर्ट के कर्मियों ने दुल्हन की सोने की चेन को वापस लौटा कर ईमानदारी की एक शानदार मिसाल कायम की थी।