दिल्ली से भुंतर के लिए फिर उड़ेगा 72 सीटर हवाई जहाज

भुंतर हवाई अड्डे के निदेशक नीरज श्रीवास्तव ने कहा कि उनकी तरफ से हवाई उड़ानों को लेकर अप्रुवल भेजी गई है। कहा कि सितंबर के तीसरे सप्ताह तक दिल्ली से भुंतर के लिए दो हवाई उड़ानें शुरू होंगी।

भुंतर हवाई अड्डा ।

दिल्ली से भुंतर के लिए शुरू हुए एटीआर-42 के साथ अब एयर इंडिया का 72 सीटर जहाज की भी उड़ान होगी। सितंबर के तीसरे सप्ताह तक यह सेवा आरंभ होगी और एयरपोर्ट अथॉरिटी इस प्रक्रिया को पूरा करने में जुट गया है। 16 अगस्त से एटीआर-42 के चलने से 72 सीटर जहाज की सेवा को बंद कर दिया है। अब नए शेड्यूल में 72 सीटर जहाज को अपने पुराने समय सारिणी में दिल्ली से भुंतर वाया चंडीगढ़ चलाया जाएगा। जबकि 48 सीटर एटीआर का समय बदलकर अब इसे दिल्ली से चंडीगढ़ वाया शिमला चलाया जा रहा है। यह सेवा सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को रहेगी। इसका किराया कितना होगा यह अभी तय नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि विमानन कंपनी की तरफ से हरी झंडी मिल गई है।

कोरोना काल के बाद तीन साल दिल्ली से भुंतर से लिए दो उड़ानों से चलने से न केवल कुल्लू-मनाली के पर्यटन को दशहरा और विंटर सीजन में पंख लगेंगे। बल्कि पर्यटकों और स्थानीय लोगों को शिमला, चंडीगढ़ और दिल्ली जाने का सफर भी सस्ता होगा। होटल संचालक गजेंद्र ठाकुर, अनूप ठाकुर और गौतम ठाकुर ने कहा कि हवाई सेवाओं से कुल्लू-मनाली पर्यटन को पंख लगेंगे। केंद्र और प्रदेश सरकार को भुंतर के लिए हवाई सेवाओं में और वृद्धि करने की दिशा में कदम उठाने की जरूरत है। भुंतर हवाई अड्डे के निदेशक नीरज श्रीवास्तव ने कहा कि उनकी तरफ से हवाई उड़ानों को लेकर अप्रुवल भेजी गई है। कहा कि सितंबर के तीसरे सप्ताह तक दिल्ली से भुंतर के लिए दो हवाई उड़ानें शुरू होंगी।

2480 रुपये में होगा शिमला से दिल्ली का हवाई सफर
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और शिमला के बीच 6 सितंबर से शुरू होने वाली हवाई सेवा का प्रति सवारी किराया 2480 रुपये तय हुआ है। एक घंटा 10 मिनट में शिमला से दिल्ली पहुंच जाएंगे। एलाइंस एयरलाइन की ओर से मंगलवार से ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी गई है। करीब ढाई साल बाद दिल्ली और शिमला के बीच शुरू होने जा रही हवाई सेवा की सुविधा अब सप्ताह के सभी दिनों में मिलेगी। ऑनलाइन बुकिंग के शेड्यूल के अनुसार एलाइंस एयर का हवाई जहाज सुबह 6:25 पर दिल्ली से शिमला के लिए उड़ान भरेगा। हवाई जहाज 7:35 पर शिमला पहुंचेगा। शिमला से रोजाना हवाई जहाज 8:00 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरेगा और 9:10 बजे दिल्ली पहुंचेगा।