आगामी विधानसभा चुनावों में 720 युवा तिब्बती करेंगे अपने मत का प्रयोग

आगामी विधानसभा चुनावों में 720 युवा तिब्बती करेंगे अपने मत का प्रयोग

-आगामी विधानसभा चुनाव होने में अब कुछ ही समय शेष रहा है ऐसे में हिमाचल प्रदेश में तीनों राजनीतिक राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार भी जोरो जोरो से शुरू कर दिया है तो वहीं इस बार के विधानसभा चुनावों को लेकर जहां नए वोटरों ने अपना वोट बनवाया तो इसी कड़ी में धर्मशाला में शरणार्थियों के रूप में रह रहे युवा तिब्बतियों ने भी इस मर्तबा अपने नए वोट बनवाएं हैं और इस बार के विधानसभा चुनावों में तिब्बती युवा अपने मत का प्रयोग कर प्रदेश की सरकार को चुनने में मदद करेंगे वही अपने पहले मतदान को लेकर भी तिब्बती युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है इसी के साथ युवा तिब्बतियों में इस बात को लेकर भी काफी खुशी है कि उन्होंने इसी देश में जन्म लिया और आज लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व चुनावों में भी अपनी अहम भूमिका निभाएंगे वहीं जिला कांगड़ा में अभी मौजूदा समय में 9147 तिब्बती लोग रह रहे हैं जिसमें से 5689 पुरुष व 3458 तिब्बती महिलाएं रह रही है वही यह तिब्बती मैकलोड़गंज में लगने वाले पोलिंग बूथ में अपना मतदान करेंगे और सिद्धबाड़ी में रहने वाले तिब्बती सिद्धबाड़ी में बनने वाले पोलिंग बूथ में अपने मत का प्रयोग करेंगे।

वही धर्मशाला की एसडीएम शिल्पी वेक्टा ने जानकारी देते हुए बताया कि 18 निर्वाचन क्षेत्र धर्मशाला में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए कुल 720 युवा तिब्बतियों ने अपना वोट बनवाया है उन्होंने बताया कि तिब्बतियों की अधिकांश संख्या पोलिंग स्टेशन 2 और 3 जो कि भागसूनाग में है उन्होने कहा कि जो तिब्बती 1 जून 1986 को भारत मे पैदा हुए है वो तिब्बती अपना वोट बनवा सकता है और इसके अतिरिक्त जिन तिब्बतियों के माता पिता ने भारत की नागरिकता ले रखी है और जिनका जन्म 1 जून 1986 से लेकर 2003 के बीच पैदा हुए है वह तिब्बती अपना वोट बनवा सकते है एसडीएम शिल्पी वेक्टा ने तिब्बतन सेटेलमेंट ऑफिसर के माध्यम से सभी तिब्बतियों से अपील करते हुए कहा कि सभी तिब्बती जिनके वोट बने है व 12 नवंबर को जरूर अपने मत अधिकार का प्रयोग करे।

वही मेंबर ऑफ तिब्बतन पार्लिमेंट एक्साइल की सदस्य तेनजिन डोलमा ने कहा कि जो तिब्बतियों की भागीदारी चुनावो में हमेशा रहती है व आगे भी निरंतर जारी रहेगी और इसमें यह संभव है कि हर बार नए युवा तिब्बती अपना वोट बनाकर मतदान जरूर करेंगे उन्होंने कहा कि भारत मे होने वाले चुनावों को लेकर भी तिब्बती युवाओ में जोश काफी बढ़ा है उन्होंने कहा कि काफी युवा तिब्बती धर्मशाला में ही पैदा हुए है और उन्हें यहां राजनीति और नेताओं की भी अच्छी जानकारी है उन्होंने कहा कि सभी युवा तिब्बती भारत के नागरिक की तरह ही मैक्लोडगंज में रह रहे है उन्होने कहा कि इसी के साथ युवा तिब्बतियों द्वारा यह भी देखा जा रहा है कि कौन सी पार्टी तिब्बत और चीन के मुद्दे को लेकर सक्रिय है इसी मुद्दे को देखते हुए युवा तिब्बती आगामी विधानसभा चुनावों में अपना मतदान करेंगे उन्होंने कहा कि युवा तिब्बतियों को इस बात पर भी गर्व महसूस होता है कि उनका जन्म यही हुआ है और आज देश के सबसे बड़े पर्व चुनावो में उन्हें भाग लेने का अवसर मिल रहा है।