नेहरू युवा केन्द्र संगठन, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की ओर से, भारत की स्वाधीनता की ,75वीं वर्षगांठ के पवित्र और पावन पर्व पर महोत्स्व का आयोजन किया जाएगा। यह महोत्स्व देश भर में “आज़ादी का अमृत महोत्सव ” के अंतर्गत आयोजित होगा। फिट इंडिया फ्रीडम रन नामक प्रतियोगिता का आयोजन भी नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित की जाएगी। जनभागीदारी से जन आंदोलन की ,भावभूमि पर 13 अगस्त से 2 अक्टूबर तक आयोजित हो रहे, इस विशाल अनूठे और अप्रतिम आयोजन के कार्यक्रम ,देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के, 744 जिलों में संपादित होंगे। यह जानकारी जिला युवा अधिकारी ईरा प्रभात ने मीडिया को दी।
जिला युवा अधिकारी ईरा प्रभात ने जानकारी देते हुए बताया कि जनभागीदारी से जन आंदोलन के इस कार्यक्रम में जिला सोलन में 28 दौड़ प्रतियोगिता , आयोजित की जाएगी। इसके अतिरिक्त ,प्रत्येक जिले के विभिन्न ब्लॉकों के 75 कस्बों और गांवों में भी आयोजन किए जाएंगे । देशभक्ति और उत्तम स्वास्थ्य के लिए प्रतिज्ञाएं करवाई जाएँगी। देशभक्ति से ओतप्रोत सांगीतिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा। इन कार्यक्रमों में रचनात्मक गतिविधियों का समावेश स्थापित किया जाएगा । देवभूमि हिमाचल प्रदेश के सभी 12 जिलों में इन कार्यक्रमों का आयोजन जो नेहरू युवा केंद्र के लिए हर्ष का विषय है।