जिला सोलन से खाद्य पदार्थों के लिए 76 सैंपल तीन हुए फेल : एलडी ठाकुर

त्योहारी सीज़न के चलते, स्वास्थ्य विभाग काफी अलर्ट हो चुका है। जगह जगह से सैम्पल लिए जा रहे है, ताकि कोई भी व्यापारी पैसे की लालच में आ कर ग्राहकों को खराब  खाद्य पदार्थ  न बेच सके।   ख़ास तौर पर  राशन ,मिठाइयों और गिफ्ट शॉप्स पर  विभाग नज़र  रख रहा है।  इस बार लिए गए सैम्पल की रिपोर्ट भी  जल्द  मंगवाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि किसी भी व्यक्ति के स्वास्थ्य से कोई खिलवाड़ न कर सके।  यह जानकारी ,जिला  खाद्य सुरक्षा सहायक नियंत्रक ,एलडी ठाकुर ने मीडिया को दी।   उन्होंने बताया कि विभाग  की विभिन्न टीमें जिला में जा कर लगातार सैम्पल एकत्र कर रही है। अगर किसी का सैम्पल फेल पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाती है।  

अधिक जानकारी देते हुए  जिला  खाद्य सुरक्षा सहायक नियंत्रक ,एलडी ठाकुर ने  बताया कि उनके द्वारा अभी तक 76 सैम्पल लिए गए है।  जिसमें से तीन सैम्पल फेल हुए थे। पनीर और दाल का सैंपल , सब स्टैंडर्ड पाया गया है , वहीँ  नूडल्स का सैंपल मिस ब्रांडेड पाया गया है।  जिसके तहत आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।  संबंधित व्यवसायियों को इस संदर्भ में नोटिस भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि उनके अधिकारी जिला के बाज़ारों का निरिक्षण कर रहे है। अगर उन्हें देखने पर शक होता है कि खाद्य पदार्थ ठीक नहीं है तो उसके सैंपल लिए जाते है और अगर उनका सैम्पल फेल होता है तो उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई भी अमल में लाई जाती है।