78-year-old Amar Nath Bansal looked very happy with the Corona vaccine

कोरोना वैक्सीन लगा कर बेहद खुश दिखे 78 वर्षीय अमर नाथ बंसल

जब से कोरोना संक्रमण वापिस लौटने की खबर आ रही है सोलन के लोग बेहद चिंतित नज़र आ रहे है | लेकिन दूसरी तरफ सुखद बात यह भी है  कि कोरोना वैक्सीन भी अब आम जनता को लगानी आरम्भ कर दी है | जिसके तहत पहले वरिष्ठ नागरिकों को यह वैक्सीन लगाई जानी है | यह प्रक्रियां सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल में आज से आरम्भ हो चुकी है | जहाँ एक और फ्रंट लाइन वर्कर्स  में  ख़ासा उत्साह देखा गया वही दूसरी और  वरिष्ठ नागरिकों में इस वैक्सीन को लेकर  काफी उत्सुकता दिखी | सोलन के अस्पताल में लम्बी लम्बी कतारों में लोग अपनी बारी का इंतज़ार करते नज़र आए | 
कोरोना वैक्सीन लगाने आए एक वरिष्ठ नागरिक  अमर नाथ बंसल     ने बताया कि  वह बेहद खुश है कि आज उन्हें वैक्सीन लगी है | उन्होंने कहा कि  वह वैक्सीन लगाने के बाद बेहद स्वास्थ्य है और उन्हें किसी भी तरह का को साइड इफ़ेक्ट नहीं हुआ है | उन्होंने कहा तक कि कुछ लोग कोरोना वैक्सीन को लेकर भ्र्म  फैलाने में लगे है | लेकिन वह केवल झूठ का पुलिंदा है | उन्होंने कहा कि देश के प्रधान मंत्री ने कोरोना वैक्सीन दे कर बेहद अच्छा कदम उठाया है | इस लिए वह उनका इस कार्य के लिए धन्यवाद करते है