जिला के कोटली के एक बुजुर्ग अपने घर से अचानक लापता हो गए हैं। इस बारे में परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मंडी की कोटली पुलिस ने मामला दर्ज कर गुमशुदा की तलाश शुरू कर दी है।
कोटली के बड़गांव के रहने वाले 79 वर्षीय लुदरमणी के परिजनों ने पुलिस को दी गई दरख्वास्त में बताया कि बीती 12 अप्रैल को सुबह साढे नौ बजे लुदरमणी घर से कपड़े लाने के लिए गए लेकिन वे काफी समय बीत जाने पर भी घर वापिस नहीं आए। प्राप्त जानकारी के अनुसार परिजनों ने लुदरमणी को आसपास के स्थानों पर ढूंढा, लेकिन वे नहीं मिले।
इसके बाद सभी रिश्तेदारों से भी पूछा गया, लेकिन लुदरमणी वहां भी नहीं थे। इसके बाद परिजनों ने 13 अप्रैल को सदर पुलिस थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। गुमशुदा लुदरमणी पुत्र गवर्धन गांव बड़गांव, पोस्ट ऑफिस वीर, तहसील सदर जिला मंडी के रहने वाले हैं। उनका रंग गेहुआं, कद पांच फीट आठ इंच है। जानकारी के अनुसार लुदरमणी ने सफेद रंग की कमीज और भूरे रंग की पैंट पहनी हुई है।
मंडी जिला पुलिस अधीक्षक ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि गुमशुदा लुदरमणी के पुत्र रूप सिंह ने सदर थाना में उनके पिता के लापता होने को लेकर अर्जी दी है जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सभी पुलिस थानों और चौकियों में गुमशुदा की फोटो भेज दी है और उन्हें तलाश करने को लेकर प्रक्रिया जारी है।