इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर के एमआईजी थाना अंतर्गत एक मासूम के साथ बर्बरता का मामला सामने आया है. 8 वर्षीय मासूम को उसके मां के निधन के बाद मामा मामी ने गोद ले लिया था. मामा मामी के यहां कोई संतान नहीं थी.
लेकिन भांजी को प्यार दुलार के साथ परवरिश देने के बजाय दम्पत्ति ने टॉर्चर करना शुरू कर दिया. पीड़िता को उपचार के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं चाइल्ड लाइन के साथ साथ एमआईजी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दरअसल मासूम के साथ क्रूरता का आरोप उसके मामा और मामी ( रामप्रकाश और लक्ष्मी जायसवाल ) पर है. मासूम की मां का निधन कोरोना संक्रमण की वजह से कुछ समय पूर्व हो गया था. उसके पिता बाहर रहते हैं जो कि परवरिश करने में असमर्थ थे. रामप्रकाश मासूम की मृत मां का मुंह बोला भाई था. हालांकि दम्पत्ति के कोई संतान नहीं थी. तो उन्होंने ही बच्ची को गोद लेने की इच्छा जाहिर की थी. पिता ने भी बेटी को गोद दे दिया. लेकिन यहां परवरिश के नाम पर दम्पत्ति ने बच्चे को टॉर्चर करना शुरु कर दिया. उन्होंने बच्ची को अमानवीयता से परेशान करना शुरु कर दिया.
पुलिस की पूछताछ में हुआ भांडाफोड़
दम्पत्ति के घर के आसपास रहने वालों ने ही पुलिस को शिकायत करते हुए बताया है कि महिला अक्सर मासूम के साथ मारपीट करती थी. उसके बाल खींचती थी, पड़ोसियों की शिकायत की गवाही खुद मासूम दे रही थी. घटना की जानकारी मिलते ही चाइल्ड लाइन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे और छानबीन शुरू कर दी. पीड़िता को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत पता चला कि उसके शरीर और गुप्तांग पर गंभीर चोट के निशान है. आशंका है कि उसे जलाया गया है.
पड़ोसियों को सुनाई देती थी चीखें
पीड़िता की पिटाई के कारण उसके चीखने की आवाज अक्सर सुनाई देती थी, वह कराहती थी, चीखती थी, मदद की गुहार लगाती थी. कई बार इलाके के रहवासियों ने जब दम्पत्ति को ऐसा न करने की सलाह दी उनसे भी झगड़ा करने पर उतारू हो गए. बीते दिनों पीड़िता घर से बाहर निकल आई थी और जख्मी हालत में उसे लावारिस तरीके से घूमते पाए जाने पर उससे पूछताछ की गई. मासूम ने खुद ही अपने मामा-मामी की करतूतों का खुलासा कर दिया.
बहरहाल चाइल्ड लाइन पूरे मामले में मॉनटरिंग कर रहा है. वह बच्चे और उसके परिजनों की काउंसलिंग भी कर रहा है. इसके साथ ही इलाके के रहवासियों की शिकायत पर पीड़िता के मामा मामी के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है. पुलिस को फिलहाल मेडिकल रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है, मेडिकल रिपोर्ट में गंभीर चोट का उल्लेख होने पर गंभीर धाराओं का इजाफा किया जा सकता है.