सलमान ख़ान (Salman Khan) को फ़िल्म किक (Kick) में ट्रेन के सामने से चलते देखा था न? ये भी पढ़ा ही होगा कि कई लोगों ने ये स्टंट ट्राई भी किया, जख़्मी भी हुए. तो क्या सच में सलमान ख़ान ने ट्रेन के सामने मॉर्निंग वॉक टाइप स्टेप लिया था?
लाइफ़ ऑफ़ पाई (Life of Pie) का बाघ याद है? क्या एक आदमी का बच्चा और बाघ इतने जिगरी यार हो सकते हैं कि एकसाथ सर्वाइव करें और तो और एकसाथ शूट करें.
जानकारी रखने वाले लोग समझ जाएंगे कि इस तरह के कमाल VFX (Visual Effects) से किए जाते हैं. ज़्यादातर फ़िल्मों में अब इसका इस्तेमाल होता था. वो ज़माना गया जब तपते रेगिस्तान में जाकर रेगिस्तान का शॉट लिया जाता है. रोज़ नई तकनीक दुनिया में आ रही है और अब तो सिर्फ़ एक कमरे में ही अलग-अलग लोकेशन्स के सीन्स शूट हो सकते हैं!
भारत में VFX की शुरुआत 1998 में प्यार तो होना ही था फ़िल्म से हुई.
आज नज़र डालते हैं बॉलीवुड की कुछ फ़िल्मों पर जिनमें VFX का बखूबी इस्तेमाल किया गया-
1. कुली नंबर वन, 2021
फ़िल्म के ट्रेलर में ही एक सीन पर काफ़ी ट्रोलिंग हो गई. VFX से बनाए गए इस सीन को फ़ैन्स ने पकड़ लिया और वरुण धवन का काफ़ी मज़ाक उड़ाया.
2. केसरी, 2019
केसरी के क्लाइमेक्स में एक जवान आग में जलता हुआ बाहर निकलता है, इस सीन ने सबको हिला कर रख दिया था. शरीर पर आग भी VFX से ही लगाई गई.
3. ज़ीरो, 2018
शाहरुख़ ख़ान, अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ़ की ये फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर नहीं चली लेकिन इसमें VFX का कमाल देखने लायक था.
4. परी, 2018
अनुष्का शर्मा की हॉरर फ़िल्म में भी VFX का बेहतरीन इस्तेमाल किया गया.
5. पद्मावत, 2018
कॉन्ट्रोवर्सी के बाद घूमर गाने में दीपिका के पेट पर VFX के ज़रिए कपड़ा लगाया गया था और गाने को दोबारा रिलीज़ किया गया था.
6. संजू, 2018
संजय दत्त की बायोपिक में VFX के इस्तेमाल से कई सीन्स शूट किए गए.
7. शुभ मंगल सावधान, 2017
फ़िल्म में शूटिंग के लिए जंगल से नहीं, कंप्यूटर से भालु लाया गया था.
8. फ़ैन, 2016
शाहरुख़ ख़ान ने इस फ़िल्म में डबल रोल किया. फ़िल्म हिट नहीं हुई लेकिन मेकअप से लेकर VFX तक बेहद उम्दा थे.
एंटरटेनमेंट से जुड़े आर्टिकल्स के लिए पढ़ते रहिए इंडिया टाइम्स हिंदी.