सोलन के कंडाघाट में स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीका महोत्सव मनाया जा रहा है | जिसके तहत युद्ध स्तर पर वैक्सीन लगाने का कार्य किया जा रहा है | एसएमओ पी एस नंदा की अध्यक्षता में आज करीबन 57 नागरिकों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई | स्वास्थ्य विभाग जहाँ एक ओर लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए जागरूक कर रहा है |
वहीं संक्रमण को नियंत्रण करने के लिए टैस्ट भी किए जा रहे है | सएमओ पी एस नंदा के अनुसार आज 25 रैट टैस्ट कराए गए | जिसमें से 6 पुरुष समेत 8 नागरिक कोरोना पॉजिटिव आए हैं | कोरोना पॉज़िटिव में एक स्कूल कर्मी और एक बड़े सुप्रसिद्ध होटल का कर्मी भी शामिल है | नंदा ने बताया कि आज आरटीपीसीआर के माध्यम से 36 टैस्ट किए गए है | जिनकी तीन दिनों में रिपोर्ट आएगी | इनमें से ज़्यादा तर विद्यार्थी | नंदा ने कहा कि वह कोरोना को नियंत्रण करने का हर सम्भव प्रयास कर रहे है | जिसमे स्थानीय लोगों को पहले से भी ज़्यादा जागरूक होने की आवश्यकता है |