अहमदाबाद में लिफ्ट गिरने से हुई थी 8 लोगों की मौत; आपकी बिल्डिंग का एलेवेटर कितना ठीक? ऐसे जानें

लिफ्ट… अब आम जिंदगी का हिस्सा है. मॉडर्न दुनिया में बहुमंजिला इमारतों में एक फ्लोर से दूसरे फ्लोर तक आने जाने के लिए लिफ्ट ही सबसे मुफीद तरीका है. लेकिन आए दिन लिफ्ट के फंसने और लिफ्ट के गिरने से जुड़ी घटनाएं सामने आती हैं. 14 सितंबर को अहमदाबाद में लिफ्ट के शाफ्ट के अंदर काम कर रहे 7 मजदूरों की मौत हो गई. ये घटना गुजरात विश्वविद्यालय के निकट एक स्थान पर हुई थी. इसी तरह महाराष्ट्र के ठाणे की एक इमारत की लिफ्ट में फंसे पांच लोगों को बचाया गया था, ऐसे में सवाल ये है कि आखिर कैसे जाना जाए कि जिस लिफ्ट का इस्तेमाल करने जा रहे हैं, वह सुरक्षित है कि नहीं? आइए जानते हैं…