ढालपुर में रथ मैदान में 8 हजार महिलाओं ने डाली नाटी

दशहरा उत्सव के अवसर पर हुआ आयोजन
प्रशासन ने मतदान के बारे भी किया जागरूक

कुल्लू : जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर मैदान में जहां अंतरराष्ट्रीय दशहरे की धूम मची हुई है। तो वही, दशहरा उत्सव को आकर्षक बनाने के लिए भी कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के तीसरे दिन ढालपुर के रथ मैदान में कुलवी नाटी का आयोजन किया गया। जिसमें 8000 महिलाओं ने कुलवी परिधानों में इस कार्यक्रम में भाग लिया। महिलाएं सुबह से ही मैदान में शुरू हो गई थी और प्रशासन के द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान के बारे में भी महिलाओं को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर भी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल रहे और उन्होंने भी महिलाओं के साथ नाटी डाली। वही, अंतर्राष्ट्रीय स्कियर आंचल ठाकुर भी इस कार्यक्रम में विशेष रूप से शामिल हुई। इस दौरान नाटी डालने पहुंची महिलाओं की ओर से लोगों को शत प्रतिशत मतदान करने, नशा मुक्ति और बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का संदेश भी दिया गया । रथ मैदान में महिलाएं कुल्लवी पट्टू और धाठू लगाकर आई और कुल्लूवी वाद्य यंत्रों की थाप पर महिलाओं ने नाटी डाली। इस दौरान कुल्लू के लोक कलाकारों ने भी कुल्लूवी लोकगीत गए और मेला देखने आए लोगों ने भी इस नाटी का लुत्फ उठाया। इस महानाटी के लिए प्रशासन की ओर से तीन सर्कल बनाए गए थे। जिनमे एक सर्किल में चुनाव में मतदाता जागरूकता के संबंध में संदेश भी दिया गया।  दूसरा सर्किल में नशा मुक्त कुल्लू हमारा संकल्प का संदेश, जबकि तीसरे सर्कल में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश महिलाओं के की ओर से दिया गया। महानाटी को सफल बनाने के लिए दो सौ स्वयंसेवी भी रथ मैदान में मौजूद रहे।

वहीं, शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि इससे पहले भी कुलवी नाटी का आयोजन दशहरा उत्सव के दौरान किया गया था और उसे गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज किया गया था। इस नाटी को आकर्षक बनाने के लिए हर साल सरकार व प्रशासन की ओर से विशेष योगदान दिया जाता है।

वहीं, डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि इस महा नाटी में जिला कुल्लू के विभिन्न इलाकों से आए 8000 महिलाओं ने भाग लिया। तो वही स्वीप कार्यक्रम के तहत भी महिलाएं व अन्य उपस्थित लोगों को विशेष रूप से मतदान के प्रति जागरूक किया गया। ताकि लोग आगामी चुनावों में भी मतदान के प्रति जागरूक रहें और लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी अहम भूमिका निभाएं।

मनाली की रहने वाली अंतरराष्ट्रीय स्कीयर आंचल ठाकुर का कहना है कि स्वीप कार्यक्रम के तहत उन्हें ब्रांड मिस्टर चुना गया है और इस कार्यक्रम के माध्यम से भी जनता के बीच स्वीप कार्यक्रम की जानकारी दी गई है। ताकि लोग मतदान के प्रति विशेष रूप से जागरूक हो सके।