80.89 percent polling in second phase in Kandaghat development block for Panchayati Raj institutions

पंचायती राज संस्थाओं के लिए कण्डाघाट विकास खण्ड में द्वितीय चरण में 80.89 प्रतिशत मतदान

सोलन जिला के विकास खण्ड कण्डाघाट में पंचायती राज संस्थाओं के द्वितीय चरण में 80.89 प्रतिशत मतदान हुआ। यह जानकारी आज यहां जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त सोलन के.सी. चमन ने दी।

उन्होंने कहा कि द्वितीय चरण के लिए आज जिला के कण्डाघाट विकास खण्ड की 09 ग्राम पंचायतों में मतदान हुआ। कण्डाघाट विकास खण्ड में जधाणा, बीशा, हिन्नर, ममलीग, पौधना, मही, चायल, वाकना तथा सकोड़ी में मतदान सम्पन्न हुआ।

उन्होंने कहा कि विकास खण्ड कण्डाघाट की ग्राम पंचायतों के 49 मतदान केन्द्रों पर कुल 7879 व्यक्तियों ने अपने मताधिकार का प्रयाग किया। इनमें 4086 पुरूषों (41.95 प्रतिशत) तथा 3793 (38.94 प्रतिशत) महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।