80 players participated in the trials of football players in Solan: Karanjit Singh

सोलन में फुटबाल खिलाड़ियों के ट्रायल में 80 खिलाड़ियों ने लिया भाग : करणजीत सिंह

सोलन के ऐतिहासिक ठो डो मैदान में, फुटबॉल खिलाड़ियों का जमावड़ा, सुबह से ही लगना आरम्भ हो गया था। जिसमें तीन जिलों के खिलाड़ी, अपनी  खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए ,एकत्र हुए थे ताकि ,उनका चयन  संतोष ट्रॉफी के लिए, हिमाचल की टीम में किया जा सके।  उनका चयन करने के लिए , सोलन में  फुटबॉल   खिलाड़ियों के लिए ट्रायल रखे गए थे। खिलाड़ियों का चयनकर्ताओं ने पहले ,पंजीकरण किया और ,उनके आवश्यक दस्तावेज देखे। फिर उन्हें ट्रायल में ,प्रवेश करने के लिए कहा गया।  यह जानकारी  जिला फुटबॉल संघ के महासचिव करणजीत सिंह   ने मीडिया को दी।  

अधिक जानकारी देते हुए  जिला फुटबॉल संघ के महासचिव करणजीत सिंह   ने ,जानकारी देते हुए कहा कि ,सोलन में आज राष्ट्रीय स्तर की संतोष ट्रॉफी के  लिए , खिलाडियों के लिए चयन किया जा रहा है। जिसमें सोलन, शिमला ,और सिरमौर के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि, आज अभी यह पहले चरण का चुनाव किया  जा रहा है ।  इस में से ,चुने हुए खिलाड़ियों को दुसरे चरण के लि,ए बुलाया जाएगा।  दुसरे  चरण का ट्रायल ,बिलासपुर में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ,खिलाड़ियों की चयन के लिए ,नाहन और सोलन के  अनुभवी कोच ,आमंत्रित किए गए है।  ट्रायल प्रक्रिया में करीबन ,80 खिलाड़ियों ने भाग लिया है ,जिसमें से बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करने वाले, खिलाड़ियों को चुना जाएगा।